Ranchi: ओरमांझी थाना क्षेत्र से बीते 61 दिनों से लापता 12 वर्षीय कन्हैया कुमार को रांची पुलिस ने कोडरमा से सकुशल बरामद कर लिया है. बच्चे की बरामदगी रांची पुलिस की बड़ी सफलता मानी जा रही है. इस पूरे ऑपरेशन की निगरानी खुद रांची के एसएसपी राकेश रंजन कर रहे थे. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसआईटी का गठन कर सात राज्यों में लगातार छापेमारी की जा रही थी.
जानकारी के अनुसार, कन्हैया कुमार 22 नवंबर 2025 की शाम उस समय लापता हो गया था, जब वह अपनी मां की फुचका दुकान से थोड़ी देर में लौटने की बात कहकर निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा. परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल सका था.
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
इसी बीच रांची पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कन्हैया को कोडरमा में छिपाकर रखा गया है. सूचना मिलते ही रांची पुलिस की टीम ने कोडरमा पुलिस के सहयोग से त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की और बच्चे को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया.
परिवार की हालत थी बेहद खराब
कन्हैया ओरमांझी का रहने वाला है और कक्षा तीन का छात्र है. वह पढ़ाई के साथ-साथ शाम के समय अपनी मां की फुचका दुकान में हाथ बंटाकर परिवार की मदद करता था. उसके पिता अर्जुन साव शारीरिक रूप से अक्षम हैं, जबकि बड़े भाई कृष्णा कुमार (19 वर्ष) की एक किडनी खराब है. परिवार की आर्थिक और मानसिक स्थिति बेहद दयनीय थी.
कैसे हुआ था गायब
परिजनों के अनुसार, कन्हैया ओरमांझी ब्लॉक चौक के पास स्थित एसएस प्लस-टू उच्च विद्यालय के मैदान में बच्चों के साथ फुटबॉल खेलने गया था. वहां से लौटने के बाद वह ममता मार्केट के पास स्थित अपनी मां की दुकान पर आया, खुद से चाट बनाकर मां को खिलाया और थोड़ी देर में लौटने की बात कहकर चला गया, लेकिन इसके बाद उसका कोई पता नहीं चला.
अंतरराज्यीय बच्चा चोर गिरोह का खुलासा
इस मामले की जांच के दौरान रांची पुलिस ने एक बड़े और संगठित अंतरराज्यीय बच्चा चोर गिरोह का भी पर्दाफाश किया है. यह गिरोह मासूम बच्चों का अपहरण कर उन्हें भीख मंगवाने, मानव तस्करी और देह व्यापार जैसे गंभीर अपराधों में धकेलता था.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, डीजीपी तदाशा मिश्रा और सीआईडी एडीजी मनोज कौशिक के निर्देश पर एसएसपी राकेश रंजन के नेतृत्व में गठित एसआईटी ने इस खतरनाक नेटवर्क को ध्वस्त करते हुए कुल 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में कई महिलाएं भी शामिल हैं.
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपियों में विरोधी खेरवार, एंथोनी खेरवार, प्रमोद कुमार, आशिक गोप, राज रवानी, नव खेरवार, सोनी कुमारी, चांदनी देवी, सीता देवी, दिनू भुइयां, संन्यासी खेरवार, मालिन देवी, बेबी देवी, सोनिया देवी और उपैया खेरवार शामिल हैं. फिलहाल पुलिस पूरे नेटवर्क की कड़ियों को खंगाल रही है और अन्य पीड़ित बच्चों की पहचान व बरामदगी के लिए आगे की कार्रवाई जारी है.


