सरकार के गठन के बाद बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है, जो 5 दिसंबर 2025 तक चलेगा. इस सत्र में सबसे ज्यादा चर्चा नए विधानसभा अध्यक्ष (स्पीकर) के चुनाव की है. इस बार विधानसभा पूरी तरह हाईटेक रूप में नजर आएगी. ‘नेशनल ई-विधान’ (NEVA) ऑनलाइन सिस्टम लागू कर दिया गया है, जिसके तहत हर सीट पर डिजिटल टैब लगाए गए हैं. अब विधायक प्रश्नोत्तर, प्रस्ताव, विधेयकों की प्रतियां और अन्य दस्तावेज सीधे अपने टैब पर देख सकेंगे. सदन की कार्यवाही का लाइव प्रसारण होगा, साथ ही हाई-स्पीड वाई-फाई और नए सेंसर-माइक भी लगाए गए हैं.
करीब 10 साल बाद ऐसा अवसर है जब सदन में सत्तापक्ष के 200 से अधिक विधायक बैठेंगे, जबकि विपक्ष मात्र 38 विधायकों के साथ मौजूद होगा. सत्र के पहले दिन सभी नए विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी. अस्थायी (प्रोटेम) स्पीकर नरेंद्र नारायण यादव शपथ दिलाएंगे. इसके बाद दोपहर में नए स्पीकर पद के लिए नामांकन दाखिल होंगे. भाजपा के डॉ. प्रेम कुमार के निर्विरोध चुने जाने की संभावना जताई जा रही है, लेकिन अगर एक से अधिक उम्मीदवार होते हैं तो अगले दिन मतदान कराया जाएगा.
दिलीप जायसवाल का बयान
बिहार भाजपा अध्यक्ष और मंत्री दिलीप जायसवाल ने बताया कि सत्र आज शुरू होते ही स्पीकर पद के लिए नामांकन दोपहर 12 बजे तक दाखिल किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि एनडीए जल्द ही अपने उम्मीदवार की घोषणा करेगा. नई सरकार के पहले शीतकालीन सत्र के कारण राजनीतिक गतिविधियां तेज हैं और सभी की निगाहें स्पीकर चुनाव पर टिकी हुई हैं.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
विधानसभा परिसर और आसपास की सुरक्षा के लिए 800 जवानों की तैनाती की गई है. डॉग स्क्वायड और मशीनों से वाहनों की जांच होगी. पूरे क्षेत्र में बैरिकेडिंग, सघन चेकिंग और प्रतिबंधात्मक प्रावधान लागू किए गए हैं. पटना सदर के SDM ने 1 से 5 दिसंबर तक विधानसभा भवन और आसपास की सड़कों पर धारा 163 के तहत आदेश जारी किया है.



