गुमला में JJMP के तीन हार्डकोर उग्रवादी एनकाउंटर में ढेर

Add a subheading (13)-JfnsnhQhEs.jpg

Gumla: गुमला पुलिस और झारखंड जगुआर ने संयुक्त अभियान चलाते हुए तीन उग्रवादियों को मार गिराया है. के घाघरा थाना क्षेत्र के सेहल लवदाग गांव  के जंगल में हुए मुठभेड़ में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के तीन उग्रवादी ढेर हो गये हैं. पुलिस और जगुआर की टीम गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी के लिए निकली थी. पुलिस को देखते ही उग्रवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की और तीन उग्रवादियों को मार गिराया. मारे गये उग्रवादियों की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है.

फिलहाल पूरे इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. मौके से एक एके 47 और 2 इंसास राइफल बरामद की है. आईजी ऑपरेशन, माइकल राज एस ने बताया कि पुलिस को JJMP की गतिविधियों की गुप्त सूचना मिली थी. इसी सूचना के आधार पर जिला पुलिस और झारखंड जगुआर के जवानों ने एक साथ संयुक्त अभियान शुरू किया और उग्रवादियों को घेर लिया, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई.

0
Author
No Image
Content creator
Bawal News

Someone who likes to write and teach

You May Also Like

Write a Response