नई सरकार के गठन के बाद बिहार पुलिस ने अवैध शराब कारोबार पर कार्रवाई तेज कर दी है. इसी क्रम में छपरा के मांझी थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात पुलिस और शराब तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में कुख्यात तस्कर अजय राय पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया. पुलिस के अनुसार, अजय राय नाव के जरिए भारी मात्रा में शराब लेकर दुर्गा घाट पहुंचा था. गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की, लेकिन तस्करों ने पहुंचते ही फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने अजय राय के पैर में गोली मारकर उसे काबू में कर लिया.
मौके से हथियार और कारतूस बरामद
घायल अजय राय को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने घटनास्थल से दो देसी कट्टे, चार जिंदा कारतूस और दो खोखे बरामद किए हैं. फायरिंग की आवाज सुनकर दूसरा तस्कर, सुकेश कुमार, मौके पर ही सरेंडर कर गया. सम्राट चौधरी के गृह मंत्री बनने के बाद यह 12 दिनों में तीसरा पुलिस एनकाउंटर है.
नाव से हो रही थी शराब की तस्करी
मुठभेड़ रात करीब 1 बजे हुई. जानकारी के मुताबिक दोनों तस्कर यूपी की तरफ से नाव में शराब लेकर मांझी की ओर बढ़ रहे थे. पुलिस ने पहले से ही दुर्गा घाट के पास जाल बिछा रखा था. जैसे ही नाव किनारे लगी, तस्करों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी फायर किया.
तस्करी नेटवर्क की जांच जारी
पुलिस अब गिरफ्तार तस्करों के नेटवर्क की जांच में जुटी है. आशंका है कि यह खेप बिहार-यूपी सीमा के बड़े गिरोहों से जुड़ी हो सकती है. यह भी पता लगाया जा रहा है कि शराब कहां से लाई गई और कहां भेजी जानी थी. मांझी क्षेत्र में हाल के महीनों में शराब तस्करी के मामलों में तेजी आई है, और नई सरकार आने के बाद पुलिस लगातार सख्त अभियान चला रही है.

