रांची :
हेमंत सोरेन कैबिनेट का गठन गुरुवार को हो रहा है. रांची के राजभवन में दोपहर 12.30 में राज्यपाल संतोष गंगवार हेमंत कैबिनेट के मंत्रियों को शपथ दिलायेंगे. राजभवन स्थित फूलो झानो उद्यान में हेमंत कैबिनेट में शामिल होने वाले मंत्रियों के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया है. सूत्रों के मुताबिक झामुमो कोटे से छह, कांग्रेस से चार और राजद से एक मंत्री बनाए जाएंगे. आज रात तक मंत्रियों की सूची सीएमओ से राजभवन भेज दी जाएगी. कैबिनेट को संतुलित बनाने के लिए क्षेत्रीय, जातीय और महिला समीकरण के अलावा अनुभव को भी ध्यान में रखकर लिस्ट बनाई गई है. पुराने चेहरों के साथ नए चेहरों को भी मौका दिया जा रहा है. हेमंत कैबिनेट इस बार संथाल परगना प्रमंडल का दबदबा रहेगा. सबसे ज्यादा मंत्री संथाल से बन सकते हैं.
जेएमएम कोटे से संभावित मंत्री
कोल्हान :
(ST) रामदास सोरेन या दीपक बिरुआ
उत्तरी छोटानागपुर :
(पिछड़ा) मथुरा महतो या योगेंद्र महतो
दक्षिणी छोटानागपुर :
(क्रिश्चन) भूषण बाड़ा या लुईस मरांडी (संथाल)
संथाल :
(मुस्लिम) हफीजुल हसन
पलामू :
(अगड़ा) अनंत प्रताप देव
एससी :
उमाकांत रजक या मंगल कालिंदी
कांग्रेस कोटे से संभावित मंत्री
रामेश्वर उरांव या नमन विक्सल कोंगाड़ी
प्रदीप यादव या दीपिका पांडेय सिंह
इरफान अंसारी या निशात आलम
ममता देवी या अनुप सिंह
आरजेडी कोटे से संभावित मंत्री
संजय कुमार यादव
9 दिसंबर से विधानसभा सत्र
हेमंत सोरेन ने 28 नवंबर को झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. 81 सदस्यीय झारखंड विधानसभा में इंडिया गठबंधन को 56 सीटें मिलीं जबकि बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को 24 सीटें मिलीं. कैबिनेट की पहली बैठक में 9-12 दिसंबर तक विधानसभा सत्र बुलाने का फैसला किया गया है.



