Bihar: आरा जंक्शन पर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मानव तस्करी के चंगुल से 100 बच्चों को सुरक्षित मुक्त कराया है. इस मामले में दो संदिग्ध तस्करों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. कार्रवाई सोमवार रात दानापुर रेल मंडल के अंतर्गत नियमित चेकिंग अभियान के दौरान की गई.
RPF सूत्रों के अनुसार, रेल संपत्ति और यात्रियों की सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत जवानों की नजर प्लेटफॉर्म पर अचानक बड़ी संख्या में मौजूद बच्चों पर पड़ी. बच्चों की गतिविधियां संदिग्ध लगने पर RPF टीम ने आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ की, जिससे संदेह और गहरा गया. इसके बाद कड़ाई से पूछताछ करने पर पूरा मामला सामने आ गया.
जांच में पता चला कि इन बच्चों को दानापुर–सिकंदराबाद एक्सप्रेस ट्रेन के माध्यम से दूसरे राज्यों में ले जाने की तैयारी की जा रही थी. ट्रेन के प्रस्थान से पहले ही RPF ने सभी बच्चों को सुरक्षित बचा लिया और मौके से दो लोगों को हिरासत में ले लिया.
RPF निरीक्षक दीपक कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई RPF कमांडेंट के निर्देश पर की गई. उन्होंने कहा कि बच्चों को सुरक्षित स्थान पर रखा गया है और संबंधित विभागों को सूचना दे दी गई है. हिरासत में लिए गए आरोपियों से पूछताछ जारी है, ताकि मानव तस्करी से जुड़े पूरे गिरोह का खुलासा किया जा सके.
बताया जा रहा है कि मानव तस्कर अक्सर बच्चों को नौकरी, बेहतर भविष्य या अन्य लालच देकर अपने जाल में फंसाते हैं और बाद में उनसे बाल मजदूरी, शोषण व अवैध गतिविधियां कराते हैं. RPF की इस कार्रवाई से एक बड़े मानव तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ होने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल, मामले की जांच जारी है और बच्चों के परिजनों से संपर्क करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है.

