मोतिहारी में RJD प्रत्याशी के घर छापेमारी, बीजेपी नेता की हत्या के आरोपी को उठा ले गई पुलिस
- Posted on October 21, 2025
- बिहार
- By Bawal News
- 32 Views
-fTVMtHdXLF.jpg)
बिहार के मोतिहारी विधानसभा सीट के आरजेडी प्रत्याशी देवा गुप्ता के घर पर पुलिस ने छापेमारी कर हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया है. 29 जुलाई को हुई बीजेपी नेता राजन गुप्ता हत्याकांड मामले में पुलिस ने यह कार्रवाई की है. राजन हत्या के मामले में कुछ सुराग मिलने के बाद पुलिस ने रेड मारी. बता दें कि 29 जुलाई को मोतिहारी के ज्ञान बाबू चौक पर बीजेपी नेता की हत्या हुई थी.
पुलिस ने देवा गुप्ता के घर छापेमारी कर हत्याकांड के आरोपी सुबोध यादव को गिरफ्तार किया है. इस हत्याकांड में राजन के भाई ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी. मामले की जांच के दौरान पुलिस के सामने छह अन्य नाम भी सामने आए थे. इसमें चिरैया थानाक्षे के महद्दीपुर गांव निवासी सुबोध यादव का भी नाम शामिल है. सुबोध पर पहले से भी चिरैया थाने में दो मामले दर्ज हैं.
देवा गुप्ता के घर से हत्याकांड के आरोपी की गिरफ्तारी के बाद अब उनकी भी मुसीबतें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं. पुलिस अब प्रत्याशी पर भी शिकंजा कस सकती है. बताया जा रहा है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि राजन हत्याकांड का आरोपी सुबोध यादव, राजद प्रत्याशी के घर में छिपा बैठा है. जिसके बाद पुलिस ने आज सुबह देवा गुप्ता के घर छापा मारा और राजन हत्याकांड के आरोपी को सुबोध यादव को धर दबोचा. अब इस मामले में पुलिस आरोपी सुबोध यादव से पूछताछ करने में जुटी है.
Write a Response