दिवंगत उद्योगपति रतन टाटा के अंतिम दिनों में साये की तरह उनके साथ दिखने वाले शांतनु नायडू को नई और बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. रतन टाटा के खास दोस्त शांतनु नायडू अब टाटा मोटर्स में जनरल मैनेजर और स्ट्रैटेजिक इनिशिएटिव के हेड बन गए हैं. शांतनु ने लिंक्डइन पर एक इमोश्नल पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी है. नायडू ने अपने पोस्ट में लिखा , 'मुझे यह बात शेयर करते हुए खुशी हो रही है कि मैं टाटा मोटर्स में जनरल मैनेजर, हेड- स्ट्रैटजिक इनिशिएटिव्स के तौर पर नई शुरुआत कर रहा हूं. मुझे याद है कि जब सफेद शर्ट और नेवी पेंट्स पहने मेरे पापा टाटा मोटर्स के प्लांट से आते थे तो मैं खिड़की पर उनकी राह देखता था. जिंदगी जहां से चली थी फिर वहीं आ गई.'
रतन टाटा ने शांतनु के प्रोजेक्ट में किया था निवेश
पेशे से ऑटोमोबाइल डिजाइन इंजीनियर शांतनु नायडू ने 2014 में बेघर कुत्तों को तेज रफ्तार गाड़ियों की चपेट में आने से बचाने के लिए एक पहल की शुरुआत की थी. बेजुबान जानवरों के प्रति शांतनु के इस प्रेम पर रतन टाटा की नजर गई और उन्होंने शांतनु के प्रोजेक्ट में निवेश किया और इस तरह से दोनों के बीच दोस्ती हो गई. शांतनु ने अपनी किताब 'आई केम अपॉन ए लाइटहाउस' में रतन टाटा के साथ उनकी दोस्ती का भी जिक्र किया है. शांतनु नायडू ने रतन टाटा से कहा था कि वह अपनी किताब में उनके व्यक्तित्व के अनछुए पहलुओं का भी जिक्र करना चाहते हैं. टाटा ने इसके लिए हांमी भर दी.
नायडू को एजुकेशन लोन भी दिया था
नायडू ने बुजुर्गों की मदद के लिए 2021 में एक वेंचर Goodfellows शुरू किया था. इसमें रतन टाटा का भी निवेश था. साथ ही उन्होंने नायडू को एजुकेशन लोन भी दिया था. रतन टाटा में Goodfellows में अपनी हिस्सेदारी छोड़ दी थी. साथ ही उन्होंने अपनी वसीयत में नायडू का एजुकेशन लोन भी माफ कर दिया. शांतनु नायडू ने 2014 में सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी इंजीनियरिंग की डिग्री पूरी की और 2016 में कॉर्नेल विश्वविद्यालय से एमबीए किया. 2018 में शांतनु ने रतन टाटा के असिस्टेंट के रूप में काम करना शुरू किया. इस दौरान दोनों के बीच दोस्ती ने लोगों का अपनी ओर खूब खींचा. रतन टाटा के लिए बर्थडे सॉन्ग गाते हुए शांतनु का एक वीडियो भी खूब वायरल हुआ था.



