रांची
:
झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए जयराम महतो की पार्टी लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा
(
जेएलकेएम
)
ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है
.
जेएलकेएम केंद्रीय संसदीय बोर्ड की ओर से जारी पहली सूची में छह उम्मीदवारों के नाम के ऐलान किया है
.
इस लिस्ट में जेएलकेएम के सुप्रीमो जयराम महतो का नाम भी शामिल है
.
इसके तहत जयराम महतो खुद डुमरी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे
.
इस सीट पर वे झारखंड की मंत्री बेबी देवी को चुनौती देंगे
.
बेबी देवी के पति स्व जगरनाथ महतो डुमरी विधानसभा सीट से
चार बार विधायक रह चुके हैं
.
उनकी मौत के बाद हुए उपचुनाव में जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी चुनाव में विजयी रहीं
.
जयराम महतो ने यह भी घोषणा की है कि वो डुमरी विधानसभा सीट के अलावा एक और सीट से चुनाव लड़ेंगे
.
हालांकि अभी उन्होंने इसका खुलासा नहीं किया है
.
प्रेम के आने से सरायकेला में त्रिकोणीय मुकाबला
वहीं प्रेम मार्डी सरायकेला विधानसभा सीट से जेएलकेएम के उम्मीदवार होंगे
.
वे यहां पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता चंपई सोरेन को चुनौती देंगे
.
चंपई सोरेन पिछले छह विधानसभा चुनाव में सरायकेला विधानसभा सीट से चुनाव जीतते रहे हैं
.
वे अभी सरायकेला के सीटिंग विधायक भी हैं
.
प्रेम मार्डी के चुनाव लड़ने से सरायकेला में त्रिकोणिय संघर्ष होगा
.
चंपई सोरेन के खिलाफ झामुमो भी अपना कैंडिडेट देगा
.
प्रेम मार्डी के लिए राह आसान नहीं होगी
,
लेकिन वे झामुमो
-
बीजेपी को मजबूत टक्कर देंगे
.
प्रेम मार्डी
ने स्थानीयता
-
डोमेसाइल के मुद्दे और रोजगार के सवाल पर लंबे समय तक आंदोलन चलाया है
.
इस आंदोलन के करीब छह महीने तक उन्हें जेल में भी रहना पड़ा था
.
इसी कारण से उन्हें उम्मीदवार बनाया गया
.
बाकी
4
सीटों के उम्मीदवार
जयराम महतो ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जेएलकेएम के उम्मीदवारों
के नाम का ऐलान किया
.
इसके तहत गिरिडीह जिले के जमुआ सीट से सलीन कुमार दास को उम्मीदवार बनाया गया है
,
जबकि राजमहल से मोतीलाल सरकार
,
तमाड़ से दमयंती मुंडा और पोटका से प्रीति राज को उम्मीदवार बनाया गया है
.
दमयंती मुंडा पहले भी राजनीति में एक्टिव हैं और जिला परिषद की सदस्य रह चुकी हैं
.



