Jamtara: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने वक्फ संसोधन बिल को लेकर पीएम मोदी पर हमला बोला है. इरफान ने कहा कि साजिश के तहत हमें और हमारे समाज को बदनाम किया जा रहा है. हमलोगों को संयम से काम लेना होगा. मंत्री ने कहा- “मोदी जी यह बात सही है कि हमारा अल्पसंख्यक समाज आपको (बीजेपी) वोट नहीं देता है. क्योंकि आपका-हमारा तालमेल नहीं है. हम आपको वोट नहीं देते हैं तो आपके सामने हाथ फैलाने भी नहीं जाते. हमें कोई काम मत दीजिए. हमें हमारे हाल पर छोड़ दीजिए. आप जान बूझकर हमारे हितैषी क्यों बनने लगे. हम वक्फ बोर्ड में संशोधन बर्दाश्त नहीं करेंगे. इसकी जरूरत नहीं है मोदी जी. हम आपसे मांगने नहीं जाएंगे फिर भी आप जबरदस्ती थोप दीजिएगा. इतना हितैषी हो गये हैं हमारे.’’
इरफान अंसारी ने आगे कहा कि अगर मोदी जी मुसलमानों के हितैषी होते तो हमें मेडिकल, इंजनयरिंग कॉलेज देते, लेकिन ये हमारी जमीन लूटकर अडानी-अंबानी को बेचना चाहते हैं. हम ऐसा नहीं होने देंगे. हम किसी कीमत पर वक्फ बोर्ड में संशोधन बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं.
मंत्री ने कहा कि केंद्रीय कृषि बिल संशोधन को केंद्र सरकार ने जैसे वापस लिया था ठीक वैसे ही वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक को भी वापस लेना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि कभी एनआरसी के नाम पर संशोधन विधेयक लाते हैं, अब वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पास कर अल्पसंख्यक समुदाय को बदनाम करने का काम किया जा रहा है. झारखंड में भी एनआरसी लागू करने के बात की जा रही है, लेकिन प्रदेश में बीजेपी का ये सपना कभी साकार नहीं होने वाला है.



