झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र में मंगलवार को एक दिलचस्प घटना देखने को मिली. पेयजल मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने सदन में कहा कि “माननीय सदस्य अगर पूछें कि MDO का क्या मतलब होता है, तो बता दूं-माइन्स डेवलपमेंट ऑपरेटर. माननीय सदस्य को इसका ज्ञान तो होगा ही.”
‘ज्ञान की बात’ पर तकरार
मंत्री के ‘ज्ञान’ संदर्भित बयान पर बीजेपी विधायक शशिभूषण मेहता नाराज़ हो गए. उन्होंने कहा, “सबसे पहले तो मंत्री जी के ज्ञान और अज्ञान वाली बात... हम मंत्री जी से कम पढ़े-लिखे नहीं हैं. हम डबल एमए, पीएचडी, एलएलबी-सब हैं.” इसके बाद मेहता ने सरकार पर कई सवाल खड़े करते हुए मंत्री के बयान का विरोध किया.
कौन हैं कुशवाहा शशिभूषण मेहता?
डॉ. कुशवाहा शशिभूषण मेहता पलामू जिले से आने वाले झारखंड के एक प्रमुख नेता हैं. उन्होंने 2024 में पांकी विधानसभा सीट बीजेपी के टिकट पर जीती. शिक्षा के क्षेत्र में उनका रिकॉर्ड अत्यंत उल्लेखनीय है. वे एमए (गोल्ड मेडलिस्ट), इतिहास में डबल एमए, एलएलबी और पीएचडी की डिग्री रखते हैं. उन्होंने राज्य में शिक्षा के प्रसार के लिए कई स्कूलों की स्थापना की और यह सुनिश्चित किया कि शिक्षा केवल किसी एक वर्ग तक सीमित न रहे.
अटल बिहारी वाजपेयी के बड़े प्रशंसक
डॉ. मेहता दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और श्यामा प्रसाद मुखर्जी को अपना प्रेरणास्रोत मानते हैं. जानकारों का कहना है कि वे अपने आदर्शों की तरह झारखंड के लोगों के हित में लगातार काम करते रहे हैं.




