मैक्सिको की नौसेना (Mexican Navy) का एक विमान अमेरिका के टेक्सस राज्य के गैलवेस्टन के पास अचानक क्रैश हो गया. इस दर्दनाक हादसे में अब तक 5 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि अन्य लोगों की तलाश टेक्सस तट के पास समुद्र में जारी है. विमान एक मेडिकल मिशन पर था और एक बीमार युवक को अस्पताल ले जाया जा रहा था.
विमान में नौसेना अधिकारी और आम नागरिक थे सवार
मिली जानकारी के अनुसार, विमान में कुल 8 लोग सवार थे. इनमें 4 मैक्सिकन नौसेना अधिकारी शामिल थे, जबकि 1 बच्चा समेत 4 आम नागरिक भी विमान में मौजूद थे. हादसे के बाद यह स्पष्ट करना मुश्किल हो गया है कि मृतकों में कौन-कौन शामिल हैं. मैक्सिको की नौसेना ने इस संबंध में बयान जारी किया है.
यूएस कोस्ट गार्ड ने की मौतों की पुष्टि
अमेरिकी कोस्ट गार्ड ने विमान हादसे में 5 लोगों की मौत की पुष्टि की है. हादसे के तुरंत बाद राहत और बचाव अभियान शुरू कर दिया गया. स्थानीय एजेंसियां और कोस्ट गार्ड मिलकर समुद्र में लापता लोगों की तलाश कर रहे हैं.
हादसे की वजह अब तक स्पष्ट नहीं
फिलहाल विमान दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस और संबंधित एजेंसियां पूरे मामले की जांच कर रही हैं. गैलवेस्टन शेरिफ ऑफिस ने बताया कि जांच जारी है और जैसे ही नई जानकारी सामने आएगी, उसे सार्वजनिक किया जाएगा.
खराब मौसम की आशंका
गौरतलब है कि गैलवेस्टन एक द्वीपीय इलाका है और हाल के दिनों में यहां घना कोहरा छाया हुआ है. हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि विमान दुर्घटना की वजह खराब मौसम था या कोई तकनीकी खराबी. मैक्सिको की नौसेना और अमेरिकी एजेंसियां संयुक्त रूप से हादसे की जांच में जुटी हुई हैं.



