अमित शाह की सुरक्षा में बड़ी चूक, पटना में गृहमंत्री के काफिले में घुसी कार, मचा हड़कंप
- Posted on September 27, 2025
- बिहार
- By Bawal News
- 115 Views
-ewS9tRNnEA.jpg)
Patna: बिहार में गृह मंत्री अमित शाह की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है. चुनावी दौरे में बिहार पहुंचे अमित शाह आज सरायरंजन जाने के लिए पटना एयरपोर्ट जा रहे थे. वाहनों का काफिला पटना एयरपोर्ट के करीब ही पहुंचा था कि अचानक से एक अज्ञात कार उनके काफिले में आ घुसा. अंजान कार को गृह मंत्री के काफिले में देख सुरक्षाबलों के हाथ-पैर फूल गए. वहां तैनात पुलिसवालों को जब इस चूक का एहसास हुआ तो चिल्लाने लगे. इसके बाद सिक्योरिटी गार्ड्स ने तत्काल एक्शन लेते हुए उस कार के वहीं साइड में कर दिया. फिर शाह का काफिला बिना किसी अड़चन के एयरपोर्ट पहुंच गया.
अलर्ट के बाद भी लापरवाही
सवाल उठ रहा है कि अलर्ट के बाद भी यह स्थिति आखिर बनी कैसे. जब शाह पटना में एक निजी होटल से एयरपोर्ट के लिए निकले थे उसी समय अलर्ट हो गया था कि देश के गृह मंत्री निकल गए हैं, तो फिर आखिर इस गाड़ी को इस रूट में पुलिसकर्मियों ने आने कैसे दिया.
Write a Response