फिर चर्चा में जगदीप धनखड़, राजस्थान विधानसभा में पेंशन के लिए किया आवेदन
- Posted on August 30, 2025
- देश
- By Bawal News
- 180 Views

पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ एक बार फिर चर्चा में हैं. उन्होंने राजस्थान विधानसभा में पेंशन के लिए आवेदन किया है. धनखड़ न पूर्व विधायक होने के नाते स्पीकर वासुदेव देवनानी को पेंशन के लिए आवेदन भेजा है. स्पीकर ने आवेदन मिलने की पुष्टि की. उन्होंने कहा है कि नियमों के मुताबिक फैसला लिया जाएगा और सदन को जानकारी भी दी जाएगी. विधानसभा सचिवालय ने उनके आवेदन पर कार्यवाही शुरू कर दी है. वह वर्ष 1993 में कांग्रेस के टिकट पर किशनगढ़ से विधायक बने थे.
42 हजार मासिक पेंशन मिलेगी
राजस्थान सरकार के नियमों के मुताबिक पूर्व विधायकों को उनके कार्यकाल की अवधि के हिसाब से पेंशन और अन्य सुविधाएं मिलती हैं. जगदीप धनखड़ के 1993 से 1998 तक के विधायक कार्यकाल को आधार माना जाएगा. इसके अलावा उन्हें चिकित्सा सुविधा, यात्रा भत्ता और कुछ प्रशासनिक फायदे भी मिल सकते हैं. नियम कहते हैं कि 74 साल के धनखड़ को करीब 42 हजार रुपये मासिक पेंशन मिलेगी. दरअसल राजस्थान में नेताओं के लिए दोहरी-तिहरी पेंशन व्यवस्था लागू है, जिसके तहत सांसद और विधायक दोनों रहे नेता दोनों पदों की पेंशन ले सकते हैं.
1993 में किशनगढ़ सीट से विधायक बने थे
जगदीप धनखड़ 1993 में अजमेर जिले की किशनगढ़ विधानसभा सीट से विधायक चुने गए थे. वह राजस्थान की दसवीं विधानसभा के सदस्य थे. 1994 से 1997 तक वह विधानसभा की नियम समिति के सदस्य भी थे. वहीं धनखड़ 1989 से 1991 तक राजस्थान के झूंझनू सीट से लोकसभा सांसद भी रह चुके हैं. चंद्रशेखर की सरकार में उन्हें केंद्रीय संसदीय कार्य राज्य मंत्री की जिम्मेदारी भी मिली थी. 2019 से 2022 तक वह पश्चिम बंगाल के राज्यपाल रहे. 2022-25 तक भारत के उपराष्ट्रपति पद पर रहे. जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई 2025 को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था.
Write a Response