देश के कई हवाई अड्डों पर IndiGo की उड़ान सेवाएं अब भी पटरी पर नहीं लौट सकी हैं. लगातार सातवें दिन बड़े पैमाने पर देरी और कैंसिलेशन जारी रहने से हालात बेहद बिगड़े हुए हैं. भारत के एयर ट्रैवल इतिहास में पहली बार हवाई सेवाओं पर इतना गंभीर असर देखने को मिल रहा है.
सोमवार को देशभर में करीब 450 IndiGo उड़ानें रद्द करनी पड़ीं. दिल्ली एयरपोर्ट पर 134 फ्लाइट (75 डिपार्चर, 59 अराइवल) रद्द हुईं, जबकि बेंगलुरु में 127 उड़ानें ठप रहीं. अहमदाबाद में 20, विशाखापत्तनम में 7 फ्लाइटें कैंसिल हुईं. मुंबई, कोलकाता और अन्य बड़े हवाई अड्डों पर भी भारी अव्यवस्था बनी रही. सुबह 9:30 बजे तक 289 उड़ानों के रद्द होने की पुष्टि हो चुकी थी. रविवार को इंडिगो ने 650 से अधिक उड़ानें रद्द की थीं, हालांकि दो दिन पहले 1000 से अधिक कैंसिलेशन की तुलना में यह संख्या कम थी.
आज के बड़े अपडेट
दिल्ली एयरपोर्ट: 134 फ्लाइट्स रद्द (75 डिपार्चर, 59 अराइवल)
बेंगलुरु एयरपोर्ट: 127 फ्लाइट्स कैंसिल
चेन्नई एयरपोर्ट: 71 उड़ानें रद्द
हैदराबाद एयरपोर्ट: 77 कैंसिलेशन
जम्मू एयरपोर्ट: 20 उड़ानें ठप
अहमदाबाद एयरपोर्ट: 20 फ्लाइट्स रद्द
विशाखापत्तनम एयरपोर्ट: 7 उड़ानें बंद
मुंबई व कोलकाता: संचालन में भारी बाधा
कुल रद्द फ्लाइट्स: सुबह 10:30 बजे तक आंकड़ा 456 पहूंचा
सरकार हुई सख्त, रिफंड को लेकर बढ़ा दबाव
लगातार बिगड़ते हालात देखते हुए सरकार को हस्तक्षेप करना पड़ा और एयरलाइन पर सख्त नियम लागू किए गए. संकट के पूरी तरह कब खत्म होने को लेकर अभी स्पष्टता नहीं है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि 10 दिसंबर तक स्थिति सामान्य हो सकती है. IndiGo के यात्रियों को फिलहाल असुविधा का सामना करना पड़ रहा है और एयरपोर्ट्स पर अफरा-तफरी जैसी स्थिति बनी हुई है.



