“राजनीति और परिवार छोड़ रही हूं...” लालू की बेटी रोहिणी के पोस्ट ने बढ़ाई हलचल
- Posted on November 15, 2025
- बिहार
- By Bawal News
- 117 Views
लालू यादव के परिवार में इन दिनों कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा है. लालू यादव की आरजेडी इस बार चुनाव में सिर्फ 25 सीटों पर सिमट गई. चुनाव का रिजल्ट आने के बाद परिवार अभी इस सदमे से उबरा भी नहीं था कि लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने एक्स पर एक पोस्ट कर राजनीतिक हलचल बढ़ा दी है. रोहिणी ने एक्स पर पोस्ट किया कि मैं राजनीति और परिवार दोनों को छोड़ रही हूं. उन्होंने अपने पोस्ट में संजय यादव और रमीज के दबाव का भी जिक्र किया. रोहिणी ने दावा किया कि यह कदम उन्होंने संजय यादव और रमीज के दबाव में उठाया है, जबकि पूरा दोष वे स्वयं पर ले रही हैं. रोहिणी के बयान ने आरजेडी खेमे में हलचल मचा दी है.
कौन हैं संजय यादव
रोहिणी ने अपनी पोस्ट में जिन संजय यादव का जिक्र किया है वो तेजस्वी यादव के सलाहकार और आरजेडी से राज्यसभा सांसद हैं. चुनाव से पहले एक वायरल फोटो में संजय को तेजस्वी की 'बिहार अधिकार यात्रा' की बस में फ्रंट सीट पर बैठे दिखाया गया था, जिसे रोहिणी ने 'अपमान' बताया था. उन्होंने इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर साझा कर लिखा था कि यह सीट पार्टी के सर्वोच्च नेता की होती है. अगर कोई अपने आप को शीर्ष नेतृत्व से भी ऊपर समझ रहा है तो अलग बात है. वहीं विधानसभा चुनाव हारने के बाद आरजेडी के कार्यकर्ताओं के निशाने पर सीधे-सीधे संजय यादव हैं.
कौन हैं रमीज?
रोहिणी आचार्य के पोस्ट में रमीज का भी नाम है. लोग यह जानना चाह रहे हैं कि आखिर रमीज है कौन. बता दें कि रमीज उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के रहने वाले हैं. वे बलरामपुर के पूर्व सांसद जहीर के दामाद हैं. तेजस्वी यादव जब क्रिकेट खेलते थे तब से ही रमीज उनके दोस्त हैं. रमीज को कम ही लोग जानते हैं, लेकिन रोहिणी आचार्य के आरोपों के बाद वे चर्चा में आ गए हैं.
Write a Response