कोडरमा घाटी में स्कूल बस का एक्सीडेंट, एजुकेशनल टूर पर राजगीर जा रही 21 छात्राएं घायल
- Posted on November 15, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 118 Views
कोडरमा घाटी में हुए सड़क हादसे में जवाहर नवोदय विद्यालय की करीब 21 छात्राएं घायल हो गईं. बस 11वीं कक्षा के 75 छात्रों को लेकर राजगीर शैक्षणिक भ्रमण पर जा रही थी. घटना उस समय हुई जब बस ने नौवां माइल के पास एक ट्रक से ओवरटेक करने की कोशिश की. बस सड़क से फिसलकर खाई में गिर गई. गनीमत रही की बस एक पेड़ से टकराकर रुक गई, नहीं तो बस 50 फीट गहरी खाई में गिर सकती थी.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी और एम्बुलेंस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और घायल छात्राओं को घायल छात्रा सानिया कुमारी ने बताया कि वे लोग इस यात्रा को लेकर बहुत उत्साहित थे. सुबह जब वे बस में सवार होकर राजगीर के लिए निकले थे, तभी घाटी में बस अचानक ट्रक से टकरा गई. घटना के समय सभी छात्राओं में चीख-पुकार मच गई थी.
घटना की जानकारी मिलते ही उपायुक्त सहित तमाम आला अधिकारी भी सदर अस्पताल पहुंचे और घायल छात्राओं का हालचाल जाना. उपायुक्त ऋतुराज ने घटना को लेकर दुख प्रकट करते हुए कहा कि कुछ बच्चियों को ज्यादा चोटें लगी हैं. हालांकि अधिकतर छात्राओं को हल्की फुल्की चोटें आई हैं. उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल के चिकित्सकों को बेहतर इलाज का निर्देश दिया गया हैं.
जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रिंसिपल अमिताभ कुमार ने बताया कि विद्यालय के कक्षा 11वीं के 75 बच्चे शैक्षणिक भ्रमण के लिए विद्यालय से राजगीर जा रहे थे. इसी दौरान छात्राओं से भरी बस कोडरमा घाटी के नौवां माइल के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. उन्होंने बताया कि हर वर्ष बच्चों को अलग-अलग जगहों पर शैक्षणिक भ्रमण के लिए ले जाया जाता है और ऐतिहासिक धरोहरों की जानकारी दी जाती है, लेकिन अब इस दुर्घटना के बाद भ्रमण को रद्द कर दिया गया हैं और घायलों के अलावे सभी बच्चों को वापस स्कूल भेज दिया गया है.
Write a Response