मुजफ्फरपुर में भीषण अग्निकांड, एक ही परिवार के 10 लोग जिंदा जले, 5 की मौत
- Posted on November 15, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 85 Views
Muzaffarpur : बिहार के मुजफ्फरपुर में एक घर में भीषण आग लगने से एक ही परिवार के 10 लोग झुलस गए, जिसमें से पांच लोगों की मौत हो गई. अग्निकांड में मरने वालों में पति, पत्नी और दो बच्चे शामिल हैं. घटना मोतीपुर नगर परिषद क्षेत्र के एक घर में हुआ, जहां आग इतनी तेजी से फैली कि परिवार को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला. चश्मदीदों के मुताबिक घटना देर रात तब हुई जब परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे. अचानक घर से धुआं और लपटें उठने लगीं. पड़ोसियों ने शोर मचाकर लोगों को जगाने की कोशिश की, लेकिन आग की तेजी के कारण अंदर फंसे सदस्य बच नहीं सके.
घायलों को SKMCH में भर्ती कराया गया
स्थानीय लोगों ने फौरन पुलिस और फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंची. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और घायलों को बाहर निकाला. सभी इलाज के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. डॉक्टर लगातार घायलों की निगरानी में लगे हुए हैं.
आग लगने के कारणों की चल रही जांच
आग लगने के बाद पूरे क्षेत्र में कोहराम मच गया. मृतकों के परिजनों और स्थानीय लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है.प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि आग शॉर्ट-सर्किट की वजह से लगी होगी. घर में इलेक्ट्रिक वायरिंग से चिंगारी निकलने के बाद आग फैलने की संभावना जताई जा रही है. उधर पुलिस घटना के अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रही है.
Write a Response