घाटशिला उपचुनाव: 11 बजे तक 34.32% वोटिंग, जानिए क्यों नहीं वोट दे पाए BJP और JMM प्रत्याशी
- Posted on November 11, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 117 Views
Ghatshila: घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में आज मतदान जारी है. सुबह 7 बजे मॉक पोल के बाद वोटिंग प्रक्रिया शुरू हुई, और सुबह 9 बजे तक 17.33 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. 11 बजे तक यह बढ़कर 34.32 प्रतिशत हो गया है. ठंड के बावजूद मतदाताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है, खासकर महिलाओं की भागीदारी उल्लेखनीय रही है.
इस उपचुनाव में कुल 13 उम्मीदवार मैदान में हैं. झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) ने स्वर्गीय शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के पुत्र सोमेश चंद्र सोरेन को उम्मीदवार बनाया है, जबकि भाजपा की ओर से बाबूलाल सोरेन प्रत्याशी हैं. दोनों दलों ने अपने-अपने उम्मीदवारों के समर्थन में जोरदार प्रचार अभियान चलाया था.
भाजपा और झामुमो के प्रत्याशी नहीं दे पाएंगे वोट
भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन और झामुमो उम्मीदवार सोमेश चंद्र सोरेन घाटशिला उपचुनाव में मतदान नहीं कर पाएंगे, क्योंकि दोनों ही उम्मीदवार घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के मतदाता नहीं हैं. इस कारण वे मतदान प्रक्रिया से वंचित रहेंगे.
इसके अलावा, चुनाव आयोग ने घाटशिला प्रखंड के चार प्रखंडों — घाटशिला, धालभूमगढ़, गुड़ाबांधा और मुसाबनी — के सरकारी कर्मचारियों को इस उपचुनाव की ड्यूटी से मुक्त रखा है. इन प्रखंडों के कर्मियों को मतदान कार्य में शामिल नहीं किया गया है.
जाने घाटशिला विधानसभा में वोटर की संख्या
- कुल प्रत्याशी: 13
- कुल मतदाता: 2,56,352
- कुल बूथ संख्या: 300
- कुल पुलिसकर्मी: 1200
- संवेदनशील बूथ: 186
- अर्धसैनिक बल: 10 कंपनी
शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए चुनाव आयोग ने व्यापक सुरक्षा इंतज़ाम किए हैं. सभी 300 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है. रांची स्थित मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) कार्यालय में बड़े स्क्रीन पर हर बूथ की गतिविधियों की सीधी निगरानी की जा रही है.
मतदान शाम 5 बजे तक चलेगा. आयोग ने बताया कि हर दो घंटे में मतदान प्रतिशत का अद्यतन आंकड़ा जारी किया जाएगा. अब तक पूरे क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्वक चल रहा है.
Write a Response