जिंदा हैं धर्मेंद्र…

  • Posted on November 11, 2025
  • देश
  • By Bawal News
  • 106 Views
1001667158-JQ1pOsOice.jpg

मंगलवार सुबह मीडिया और सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर धर्मेंद्र के निधन की खबरें सामने आई. खबर थी कि मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में धर्मेंद्र का निधन हो गया. इसके बाद बॉलीवुड और धर्मेंद्र के फैंस में शोक की लहर दौड़ गई. इसी बीच धर्मेंद्र के परिवार ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी की धर्मेंद्र का निधन नहीं हुआ है. वह ठीक हैं. अस्पताल में भर्ती हैं और धीरे-धीरे रिकवर कर रहे हैं.

धर्मेंद्र की पत्नी हेमा मालिनी ने एक्स पर लिखा, “जो हो रहा है वह माफ करने योग्य नहीं है. कैसे ज़िम्मेदार चैनल किसी ऐसे व्यक्ति के बारे में झूठी खबरें फैला सकते हैं जो इलाज का जवाब दे रहे हैं. धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं? ये बेहद असम्मानजनक और गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार है. कृपया परिवार और उनकी प्राइवेसी का सम्मान करें.”


सनी देओल की टीम ने भी धर्मेंद्र की हेल्थ को लेकर अपडेट जारी किया है. टीम ने एक बयान में कहा, "धर्मेंद्र की हालत स्थिर है और वे निगरानी में हैं. आगे अपडेट उपलब्ध होने पर साझा किए जाएंगे. कृपया उनके स्वास्थ्य के बारे में झूठी अफवाहें न फैलाएं. सभी से अनुरोध है कि उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करें और परिवार के निजता का सम्मान करें.”


धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल ने सोशल मीडिया पर मैसेज शेयर किया है और लिखा है कि “मीडिया झूठी अफवाहें फैला रहा है. मेरे पापा की हालत स्थिर हैं और उसमें सुधार हो रहा है. हम सबसे अनुरोध करते हैं कि हमारे परिवार की प्राइवेसी का ध्यान रखें. पापा की हालत में तेजी से सुधार के लिए दुआ करने के लिए आप लोगों का शुक्रिया.”

3
Author
No Image
Content creator
Bawal News

Someone who likes to write and teach

You May Also Like

Write a Response