बिहार के मंत्री श्रवण कुमार और विधायक प्रेम मुखिया पर जानलेवा हमला, नालंदा में ग्रामीणों ने एक किलोमीटर तक खदेड़ा
- Posted on August 27, 2025
- बिहार
- By Bawal News
- 308 Views
-xVGbdytlQ8.jpg)
Nalanda: नालंदा जिले में बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार और जेडीयू के विधायक कृष्ण मुरारी उर्फ प्रेम मुखिया पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. इस हमले में मंत्री और विधायक बाल-बाल बच गए, लेकिन बॉडीगार्ड घायल हो गये हैं. घटना हिलसा थाना इलाके के मलावां गांव की है. श्रवण कुमार और कृष्ण मुरारी हादसे में मारे गए 9 लोगों के परिजन से मिलने पहुंचे थे. इसी दौरान मंत्री के काफिले पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. भीड़ इतनी गुस्से में थी कि लोगों ने करीब एक किलोमीटर तक काफिले का पीछा किया. मंत्री और विधायक किसी तरह से मौके से भागे. घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है. फिलहाल स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है
मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा, फिर हमला
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ट्रक की चपेट में आने से ऑटो में सवार 9 लोगों की मौत हो गई थी. आज ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार और हिलसा के विधायक कृष्ण मुरारी उर्फ प्रेम मुखिया परिजनों से मिलने गांव पहुंचे थे. करीब आधा घंटे तक मंत्री और विधायक ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की. इसके बाद जब मंत्री और विधायक वापस लौटने लगे तभी ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा करना शुरू कर दिया. थोड़ी देर में ही ग्रामीण उग्र हो गए और लाठी-डंडों से हमला कर दिया.
लोग थे प्रशासन-सरकार से नाराज
मंत्री श्रवण कुमार का कहना था कि सड़क हादसे में जीविका दीदियों की मौत हुई थी. इस घटना के बाद वे वहां पहुंचे थे. सरकार की तरफ से जो मदद दी गई है उसे सुनिश्चित कर रहे थे. उनके दुख में शामिल होने गये थे, लेकिन कुछ लोग नाराज थे इसकी जानकारी नहीं थी. वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में इतनी बड़ी घटना के बाद भी पांच दिनों तक कोई जनप्रतिनिधि या मंत्री हाल-चाल लेने नहीं आया. इस उपेक्षा से ग्रामीण आहत और नाराज थे. जब मंत्री और विधायक पहुंचे तो आक्रोशित लोगों ने अपना गुस्सा जाहिर कर दिया.
Write a Response