हेमंत सोरेन कैबिनेट का गठन गुरुवार को हो रहा है. कांग्रेस से कोटे से छतरपुर के विधायक राधा कृष्ण किशोर, महागामा से विधायक दीपिका पांडे सिंह, जामताड़ा से विधायक इरफान अंसारी मंत्री बनेंगे. कांग्रेस कोटे से चौथी मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की होंगी. रांची के राजभवन में दोपहर 12.30 में राज्यपाल संतोष गंगवार हेमंत कैबिनेट के मंत्रियों को शपथ दिलायेंगे. राजभवन स्थित फूलो झानो उद्यान में हेमंत कैबिनेट में शामिल होने वाले मंत्रियों के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया है. सूत्रों के मुताबिक झामुमो कोटे से छह, कांग्रेस से चार और राजद से एक मंत्री बनाए जाएंगे.



