बिहार में कल दूसरे चरण का मतदान, घाटशिला समेत 7 राज्यों में होंगे उपचुनाव, 14 नवंबर को आएंगे नतीजे
- Posted on November 10, 2025
- राजनीति
- By Bawal News
- 26 Views
कल यानी 11 नवंबर को जहां बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान होगा, वहीं इसके साथ ही देश के सात राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की आठ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए भी वोट डाले जाएंगे.
इन उपचुनावों में शामिल निर्वाचन क्षेत्र हैं - जम्मू-कश्मीर के बडगाम और नगरोटा, झारखंड का घाटशिला, पंजाब का तरनतारन, राजस्थान का अंता, तेलंगाना का जुबली हिल्स, मिजोरम का डम्पा, और ओडिशा का नुआपाड़ा. सभी क्षेत्रों में मतदान की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. बिहार में भी दूसरे चरण के मतदान की सभी व्यवस्थाएं अंतिम चरण में हैं.
झारखंड की घाटशिला विधानसभा सीट झामुमो नेता रामदास सोरेन के निधन के बाद रिक्त हुई थी. वहीं जम्मू-कश्मीर में उमर अब्दुल्ला ने विधानसभा चुनाव में बडगाम और गांदेरबल दोनों सीटों से जीत हासिल की थी, लेकिन बडगाम सीट से उन्होंने इस्तीफा दे दिया था, जिसके चलते वहां उपचुनाव हो रहा है. नगरोटा सीट भाजपा विधायक देवेंद्र सिंह राणा के निधन के कारण खाली हुई थी.
राजस्थान की अंता सीट भाजपा विधायक कंवर लाल मीणा के 2005 के एक पुराने मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद अयोग्यता के चलते खाली हुई. वहीं पंजाब की तरनतारन सीट पर आप विधायक कश्मीर सिंह सोहल के जून 2025 में निधन के बाद उपचुनाव हो रहा है.
झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने बताया कि घाटशिला उपचुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सोमवार को सभी पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्रों पर भेज दिया गया है, और वे शाम तक अपने-अपने केंद्रों पर पहुंचकर रिपोर्ट करेंगे. उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत सुरक्षा की सख्त व्यवस्था की गई है.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने घाटशिला उपचुनाव की निगरानी के लिए बनाए गए वेबकास्टिंग सेंटर का निरीक्षण भी किया. उन्होंने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनकी निगरानी भारत निर्वाचन आयोग, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय, जिला निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय, और आरओ कार्यालय से की जा रही है.
उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे के बीच अपने मतदान केंद्र पर जाकर मतदान करें और अपने परिवार, मित्रों व पड़ोसियों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें. इस अवसर पर संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुबोध कुमार, नोडल पदाधिकारी देवदास दत्ता सहित कई अधिकारी उपस्थित थे.
Write a Response