Bihar Election: तेजप्रताप यादव ने जारी की 21 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, खुद महुआ से लड़ेंगे चुनाव
- Posted on October 13, 2025
- बिहार
- By Bawal News
- 29 Views
-E4qJyZ7eKn.jpg)
Patna: आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपनी पार्टी जनशक्ति जनता दल के उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. पार्टी की ओर से जारी इस सूची में तेज प्रताप यादव ने खुद महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. यह वही सीट है, जहां से उन्होंने 2015 में जीत दर्ज की थी और राजनीति में अपनी शुरुआत की थी. तेजप्रताप के इस फैसले ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है. जनशक्ति जनता दल की ओर से जारी उम्मीदवार सूची में कई नए और युवा चेहरों को मौका दिया गया है. पार्टी ने दावा किया है कि वह जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर चुनावी मैदान में उतरेगी.
तेजप्रताप यादव ने पटना की चर्चित मनेर सीट पर भी उम्मीदवार उतारा है. मनेर से शंकर यादव आरजेडी के भाई वीरेंद्र और एनडीए के उम्मीदवार को चुनौती देते नजर आएंगे. तेजप्रताप यादव ने मनेर सीट को लेकर पहले ही कहा था कि वह मनेर से मजबूत उम्मीदवार को उतारेंगे और भाई वीरेंद्र को वो वहां से हरवाने का काम करेंगे.
तेज प्रताप यादव ने कहा कि यह चुनाव जनता की आवाज़ और युवाओं के सम्मान का चुनाव होगा. उन्होंने दावा किया कि उनकी टीम बिहार में नई राजनीति की शुरुआत करेगी और जनता को एक “साफ-सुथरा विकल्प” देगी. सूत्रों के मुताबिक, तेज प्रताप की पार्टी की उम्मीदवार सूची में कई युवा चेहरे शामिल हैं, जिनमें छात्र राजनीति से जुड़े और सामाजिक कार्यकर्ता पृष्ठभूमि के लोग भी हैं. इससे यह संकेत मिलता है कि तेज प्रताप अपनी पार्टी को युवाओं की ताकत के रूप में पेश करना चाहते हैं.
Write a Response