Bihar Election: पहले चरण में 121 सीटों पर 1198 नामांकन, तेजस्वी, सम्राट, मैथिली, खेसारी समेत कई दिग्गज मैदान में
- Posted on October 18, 2025
- राजनीति
- By Bawal News
- 137 Views
-8rhyhiOPKz.jpg)
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया खत्म हो चुकी है. पहले चरण के लिए 121 सीटों पर कुल 1198 उम्मीदवारों ने नॉमिनेशन किया. 18 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी, जिसके बाद वैध उम्मीदवारों को 20 अक्टूबर तक नाम वापस लेने का मौका मिलेगा. पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को होगा. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, लोक गायिका मैथिली, भोजपुरी गायक खेसारी लाल, केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी की बहू दीपा मांझी समेत कई दिग्गज पहले चरण के चुनाव में मैदान में हैं.
पहले चरण में कांग्रेस प्रत्याशी ऋषि मिश्र ने जाले, अमित कुमार सिंह उर्फ टुन्ना ने रीगा, तमिलनाडु के पूर्व डीजीपी वीके रवि ने रोसड़ा (सु), अमरेश कुमार ने लखीसराय, बिजेंद्र चौधरी ने मुजफ्फरपुर और संजीव सिंह ने वैशाली सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया. वहीं भाकपा ने कांग्रेस की तीन सीटों राजापाकड़ (सु) से मोहित पासवान, बिहारशरीफ से शिव प्रकाश यादव और रोसड़ा (सु) से लक्ष्मण पासवान को चुनावी मैदान में उतारा है. माकपा के भी दो प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. विधायक सत्येंद्र यादव ने सारण के मांझी विधानसभा क्षेत्र एवं श्यामा भारती ने हायाघाट से श्यामा भारती ने अपना नामांकन किया.
पहले चरण के चुनाव वाले जिलों में सहरसा में 12, सिमरी बख्तियारपुर में 17, महिषी में 17, मुजफ्फरपुर के बैकुंठपुर में 16, बरौली में 18, गोपालगंज में 12, कुचायकोट में आठ, भोरे में सात, हथुआ में 11 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं. सारण जिले के एकमा में 10, मांझी में 15, बनियापुर में 11, तरैया में 14, मढ़ौरा में 13, छपरा में 16, गड़खा में 16, अमनौर में 15, परसा में 12, सोनपुर में 11, वैशाली के हाजीपुर में 21, लालगंज में 14, वैशाली में 18, महुआ में 19, राजापाकड़ में 14, राघोपुर में 17, महनार में 20, पातेपुर में 11 नामांकन हुए. समस्तीपुर के कल्याणपुर में 12, वारिसनगर में 16, समस्तीपुर में 16, उजियारपुर में 17, मोरवा में 11, सरायरंजन में 13, मोहिउद्दीननगर में 14, विभूतिपुर में 14, मोरवा में आठ, हसनपुर में 15 नामांकन पत्र दाखिल किए गए है. बेगूसराय के मटिहानी में नौ, साहेबपुर कमाल में 15, बेगूसराय में 17 नामांकन पत्र दाखिल हुए.
Write a Response