आजसू ने 8 सीटों पर की उम्मीदवारों की घोषणा, सिल्ली से सुदेश, रामगढ़ से सुनीता लड़ेंगी चुनाव
- Posted on October 20, 2024
- राजनीति
- By Bawal News
- 565 Views
सुदेश महतो सिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. लंबोदर महतो गोमिया विधानसभा सीट से प्रत्याशी होंगे. सुनीता चौधरी रामगढ़ सीट से, नीरू शांति भगत लोहरदगा से चुनाव लड़ेंगी.

रांची: आजसू पार्टी ने झारखंड के 8 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. पार्टी ने अभी डुमरी और मनोहरपुर सीट पर प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है. आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो सिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. लंबोदर महतो गोमिया विधानसभा सीट से प्रत्याशी होंगे. सुनीता चौधरी रामगढ़ सीट से, नीरू शांति भगत लोहरदगा, रामचंद्र सहित जुगसलाई, तिवारी महतो मांडू, हरिलाल महतो ईचागढ़ और अजर इस्लाम पाकुर से प्रत्याशी बनाए गए हैं.
Write a Response