Apple अपनी iPhone 17 सीरीज के तहत एक नया और सस्ता मॉडल पेश करने की तैयारी कर रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी इस फोन को iPhone 17e नाम से पेश करेगी. उम्मीद है कि यह फोन साल 2026 की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा. यह मॉडल मौजूदा iPhone 16e की तरह ही एक बजट-फ्रेंडली विकल्प होगा, लेकिन इसमें कई बड़े अपग्रेड मिल सकते हैं जो इसे पिछले मॉडल से काफी बेहतर बनाएंगे.
A19 चिपसेट से मिलेगी फ्लैगशिप जैसी परफॉर्मेंस
लीक में कहा गया है कि iPhone 17e में नया A19 चिपसेट इस्तेमाल किया जा सकता है. यह वही प्रोसेसर होगा जो फ्लैगशिप iPhone 17 में मिलेगा. इसका मतलब है-कम कीमत में भी यूजर्स को हाई-एंड परफॉर्मेंस का अनुभव मिलेगा. Apple का लक्ष्य इस बार iPhone 17e को बाकी प्रीमियम मॉडल्स के साथ और ज्यादा सिंक में लाना है.
डिज़ाइन में आएगा बड़ा बदलाव
iPhone 16e को पुराने डिजाइन और चौड़े नॉच के लिए काफी आलोचना मिली थी. लेकिन iPhone 17e में Apple बड़ा बदलाव करने वाला है. माना जा रहा है कि नया मॉडल नॉच को छोड़कर Dynamic Island डिजाइन को अपनाएगा. इससे न सिर्फ स्क्रीन और मॉडर्न लगेगी, बल्कि Live Activities और इंटरैक्टिव अलर्ट जैसे फीचर्स भी बेहतर काम करेंगे.
iPhone 17 जैसी कैमरा क्वालिटी
iPhone 17e में iPhone 17 सीरीज वाला 18MP Center Stage सपोर्टेड फ्रंट कैमरा दिए जाने की भी उम्मीद है. इससे वीडियो कॉलिंग और ग्रुप सेल्फी का अनुभव काफी बेहतर होगा.
कुल मिलाकर, iPhone 17e बजट सेगमेंट में उन यूजर्स के लिए एक शानदार विकल्प बन सकता है जो कम दाम में प्रीमियम iPhone का अनुभव चाहते हैं.

