Giridih: गिरिडीह जिले के बोड़ो स्थित टाटा मोटर्स मोटोजेन शोरूम को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने बुधवार को सील कर दिया. यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में निलंबित आईएएस अधिकारी विनय कुमार चौबे, उनके रिश्तेदारों और सहयोगियों के खिलाफ चल रही जांच के तहत की गई है. ACB की इस अचानक कार्रवाई से गिरिडीह सहित आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया.
स्थानीय पुलिस के सहयोग से हुई कार्रवाई
जानकारी के अनुसार, ACB की टीम स्थानीय पुलिस के सहयोग से बोड़ो स्थित शोरूम पहुंची और जांच प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे सील कर दिया. इस दौरान शोरूम से जुड़े वित्तीय लेन-देन, निवेश, आयकर रिटर्न समेत कई अहम दस्तावेजों की गहन जांच की गई.
स्निग्धा सिंह के नियंत्रण में था शोरूम
बताया जा रहा है कि यह टाटा मोटर्स शोरूम स्निग्धा सिंह के नियंत्रण में संचालित हो रहा था. स्निग्धा सिंह, निलंबित आईएएस विनय कुमार चौबे के करीबी सहयोगी ऑटोमोबाइल कारोबारी विनय सिंह की पत्नी हैं. इस मामले में स्निग्धा सिंह फिलहाल फरार बताई जा रही हैं.
फरार आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी
ACB की टीम स्निग्धा सिंह की तलाश में इससे पहले बिहार, दिल्ली सहित कई ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है, हालांकि अब तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. जांच एजेंसी का दावा है कि विनय कुमार चौबे ने अपने पद का दुरुपयोग कर करोड़ों रुपये की अवैध कमाई की.
अवैध कमाई के निवेश का खुलासा
ACB की जांच में सामने आया है कि निलंबित आईएएस अधिकारी की अवैध कमाई को उनके सहयोगी विनय सिंह और उनकी पत्नी स्निग्धा सिंह के जरिए विभिन्न व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में निवेश किया गया. बोड़ो स्थित टाटा मोटर्स शोरूम में भी अवैध धन के निवेश के संकेत मिलने के बाद इसे सील किया गया है.
अन्य जिलों में भी ACB की दबिश
इस कार्रवाई के तहत गिरिडीह के अलावा धनबाद, कोडरमा, रांची, देवघर समेत अन्य जिलों में स्थित टाटा मोटर्स के शोरूमों पर भी ACB की टीम ने छापेमारी की है. फिलहाल बोड़ो स्थित शोरूम के बाहर सुरक्षा के मद्देनज़र पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. ACB की जांच जारी है और आने वाले दिनों में इस मामले में और बड़े खुलासों की संभावना जताई जा रही है.



