दानापुर में दर्दनाक हादसा: जर्जर मकान की छत गिरने से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत
- Posted on November 10, 2025
- बिहार
- By Bawal News
- 44 Views
पटना से सटे दानापुर के दियारा इलाके में बीती रात एक भीषण हादसा हुआ, जिसने पूरे क्षेत्र को दहला दिया. अकिलपुर थाना क्षेत्र के मानस नयापानापुर 42 पट्टी गांव में इंदिरा आवास योजना के तहत बना एक पुराना मकान अचानक भरभरा कर गिर गया. हादसे में सो रहे एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मलबे में दबकर दर्दनाक मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार मृतकों में 32 वर्षीय बबलू खान, उनकी पत्नी रौशन खातून (30 वर्ष), 12 वर्षीय बेटी रुकसार, 10 वर्षीय बेटा मोहम्मद चांद, और दो साल की मासूम चांदनी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि रात में खाना खाकर परिवार सोया हुआ था, तभी अचानक जोरदार धमाके के साथ मकान की छत गिर पड़ी और पूरा परिवार मलबे में दब गया.
हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और हाथों से मलबा हटाने लगे. सूचना मिलते ही अकिलपुर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया. लेकिन जब तक मलबे से सभी को बाहर निकाला गया, तब तक पांचों की जान जा चुकी थी. सभी को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
ग्रामीणों के अनुसार यह मकान करीब 10–12 साल पुराना था और लगातार बारिश के कारण इसकी दीवारें कमजोर हो गई थीं. छत में दरारें भी पड़ गई थीं, लेकिन आर्थिक तंगी के चलते परिवार इसकी मरम्मत नहीं करा पाया. बबलू खान दिहाड़ी मजदूरी कर किसी तरह अपने परिवार का गुजारा करते थे.
अकिलपुर थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. साथ ही मुआवजे की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. अधिकारियों को दियारा क्षेत्र में ऐसे जर्जर मकानों का सर्वे कराने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि भविष्य में इस तरह की कोई त्रासदी दोबारा न घटे.
Write a Response