घर दिलाने के नाम पर मुखिया ने किया दुष्कर्म!, लोगों ने किया डीसी ऑफिस का घेराव

1001584107-vkii0g9rNy.webp

Chatra: चतरा में एक मुखिया पर आवास दिलाने के नाम पर महिला से दुष्कर्म करने का आरोप लगा है. इसके विरोध में आज लोगों ने डीसी ऑफिस का घेराव किया और आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की. चतरा के सदर थाना क्षेत्र के मुखिया विजय सिंह पर एक महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है. आरोप है कि मुखिया ने आवास दिलाने का झांसा देकर महिला को फंसाया और देर रात उसके घर में घुसकर दुष्कर्म किया. घटना के बाद पीड़िता और उसके परिवार ने एक महीने पहले ही संबंधित अधिकारियों को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई थी, लेकिन एक महीना बाद भी इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई.


प्रशासन की तरफ से आरोपी मुखिया पर कार्रवाई न होने से नाराज भुइयां समाज के लोग शनिवार को एकजुट हुए और सड़क पर प्रदर्शन करते हुए डीसी कार्यालय का घेराव किया. प्रदर्शनकारियों ने आरोपी मुखिया की तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जाता, वे अपना आंदोलन जारी रखेंगे.


प्रदर्शन कर रहे लोगों ने आरोप लगाया कि राजनीतिक दबाव के कारण मुखिया को बचाया जा रहा है. वहीं घेराव की जानकारी मिलने के बाद प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. सीओ, सदर थाना प्रभारी विपिन कुमार, एसडीओ जहूर आलम और डीएसपी अनीता लकड़ा ने  प्रदर्शनकारियों से बात कर उन्हें शांत करने का प्रयास किया. एसडीओ ने कहा कि पूरे मामले में गहनता से जांच चल रही है. आरोप सही पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

2
Author
No Image
Content creator
Bawal News

Someone who likes to write and teach

You May Also Like

Write a Response