सिमडेगा में सिस्टम खाट पर, एंबुलेंस नहीं मिला तो बुजुर्ग मरीज को खटिया पर लादकर निकल पड़े अस्पताल
- Posted on June 28, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 293 Views
Simdega : झारखंड में स्वास्थ्य महकमे का बुरा हाल है. मंत्री डॉ इरफान अंसारी तमाम कोशिशों के बाद भी अपने स्वास्थ्य विभाग का इलाज नहीं कर पा रहे हैं. हर दिन अस्पतालों में सरकार के दावों की पोल खुल रही है. एक बार फिर सिमडेगा में सिस्टम खाट पर नजर आया है. जिले के पाकरडांड प्रखंड के केसलपुर पंचायत स्थित चुंदियारी गांव से बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोलने वाली तस्वीर सामने आई है. एक वीडियो वायरल है जिसमें एंबुलेंस उपलब्ध नहीं होने पर एक महिला को खाट पर लादकर अस्पताल ले जाया जा रहा है.
एंबुलेंस रास्ते में हो गया खराब
दरअसल महिला दुर्घटना में घायल हो गई थी. उसे अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस नहीं मिली तब लोगों ने मजबूरन उसे खटिया में लादा और अस्पताल के लिए निकल पड़े. जब एंबुलेंस नहीं उपलब्ध हुआ तो गांव वालों ने इसकी सूचना स्थानीय नेता श्रद्धानंद बेसरा को दी तो उन्होंने सिमडेगा के सिविल सर्जन से बात की और एंबुलेंस भेजने को कहा. इसके बाद हल्दीबेड़ा गांव के पास एंबुलेंस भेजा भी गया, लेकिन वह बीच रास्ते में ही खराब हो गया. इसके बाद गांव वालों ने एक बोलेरो किराये पर लिया और बुजुर्ग महिला मरीज को अस्पताल तक पहुंचाया. हालांकि बवाल न्यूज इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
Write a Response