सम्राट चौधरी बने BJP विधायक दल के नेता, नई सरकार में होंगे डिप्टी CM
- Posted on November 19, 2025
- बिहार
- By Bawal News
- 17 Views
बिहार में नई सरकार के गठन की तैयारियाँ तेज़ हो गई हैं. 20 नवंबर को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह से पहले आज भाजपा प्रदेश कार्यालय के अटल सभागार में विधायक दल की अहम बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में सम्राट चौधरी को भाजपा विधायक दल का नेता चुन लिया गया, जिसके साथ ही वे नई सरकार में उपमुख्यमंत्री (डिप्टी सीएम) बनेंगे. वहीं विजय कुमार सिन्हा को एक बार फिर विधायक दल का उपनेता चुना गया. बैठक सुबह 11:30 बजे आयोजित हुई और सभी नव-निर्वाचित विधायक इसमें मौजूद रहे.
उधर, जेडीयू विधायक दल की बैठक में नीतीश कुमार को सर्वसम्मति से नेता चुना गया. इसके बाद माना जा रहा है कि वे ही अगले मुख्यमंत्री होंगे. हालांकि एनडीए की आज होने वाली संयुक्त बैठक में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, विधानसभा स्पीकर और गृह मंत्रालय जैसे महत्वपूर्ण पदों का औपचारिक फैसला लिया जाएगा.
गौरतलब है कि बीजेपी और जेडीयू के बीच विधानसभा अध्यक्ष और गृह मंत्रालय के बंटवारे को लेकर मतभेद चल रहे थे. विधानसभा स्पीकर का पद बीजेपी को मिलने की संभावना है, जिसमें प्रेम कुमार का नाम सबसे आगे बताया जा रहा है. गृह मंत्रालय को लेकर अभी भी अंतिम सहमति बनने का इंतजार है.
चिराग पासवान का बयान - “ऐतिहासिक जनादेश, अब वादों को निभाने की बारी”
एनडीए की शानदार जीत के बाद लोजपा (राम विलास) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने इसे जनता के अपार विश्वास का नतीजा बताया. उन्होंने कहा कि एनडीए को मिला ऐतिहासिक जनादेश अब बड़ी जिम्मेदारियों का संकेत है. चिराग ने बताया कि गुरुवार को होने वाला शपथ ग्रहण समारोह बेहद भव्य होगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इसमें शामिल होंगे. उन्होंने कहा, “जनता ने हम पर जितना भरोसा जताया है, हमारी जिम्मेदारी भी उतनी ही बढ़ गई है. संकल्प पत्र में किए गए वादों को पूरा करने का काम कल से ही शुरू हो जाएगा.”
Write a Response