बिहार में शपथ ग्रहण से पहले NDA में तनाव, गृह मंत्रालय और स्पीकर पद को लेकर BJP–JDU में खींचतान
- Posted on November 19, 2025
- बिहार
- By Bawal News
- 72 Views
शपथ ग्रहण से पहले ही एनडीए के भीतर खींचतान शुरू हो गई है. बिहार में नई सरकार के गठन की प्रक्रिया के बीच बीजेपी और जेडीयू के बीच गृह मंत्रालय और विधानसभा स्पीकर के पद को लेकर विवाद की खबरें सामने आ रही हैं.
बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम आए 5 दिन बीत चुके हैं और 22 नवंबर को नीतीश कुमार सरकार का मौजूदा कार्यकाल समाप्त होने वाला है. इसी बीच 20 नवंबर को नई एनडीए सरकार का शपथ ग्रहण होना तय है, जिसमें नीतीश कुमार एक बार फिर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
सूत्रों के अनुसार मंत्रालयों के बंटवारे पर बातचीत तेज हो गई है. बताया जा रहा है कि बीजेपी गृह मंत्रालय अपने पास रखना चाहती है, जबकि नीतीश कुमार किसी भी परिस्थिति में इस विभाग को छोड़ने के पक्ष में नहीं हैं. वर्ष 2005 से लगातार गृह मंत्रालय जेडीयू के हिस्से में रहा है, इसलिए पार्टी इसे छोड़ने से हिचक रही है.
इससे पहले एनडीए घटक दलों के बीच विधानसभा स्पीकर के पद को लेकर भी मतभेद देखने को मिला था. हालांकि, अब संकेत मिल रहे हैं कि स्पीकर और दो उपमुख्यमंत्री के पद बीजेपी कोटे से होंगे. स्पीकर पद के लिए बीजेपी नेता प्रेम कुमार का नाम सबसे आगे बताया जा रहा है. वहीं उपमुख्यमंत्री पद के लिए सम्राट चौधरी, रामकृपाल यादव, मंगल पांडे और रजनीश कुमार के नाम चर्चा में हैं. अंतिम फैसला आज होने वाली बैठक के बाद ही स्पष्ट होगा.
पटना पहुंचेंगे अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार शाम नई एनडीए सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पटना पहुंचेंगे. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह और धर्मेंद्र प्रधान सहित कई वरिष्ठ बीजेपी नेता भी आज पटना पहुंचने वाले हैं.
शपथ ग्रहण से पहले जेडीयू नेता संजय झा और ललन सिंह ने दिल्ली में अमित शाह के निवास पर उनसे मुलाकात की. इस बंद कमरे की बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे. यहां मंत्रिमंडलों के विभागों के बंटवारे और विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार पर चर्चा हुई. बैठक करीब तीन घंटे चली.
नए मंत्रिमंडल में दिख सकते हैं नए चेहरे
पीटीआई के अनुसार, जेडीयू जहां अपने वर्तमान मंत्रियों को फिर से शामिल करने की तैयारी में है, वहीं बीजेपी कुछ नए चेहरों को मौका देने की योजना में है. उम्मीद है कि एनडीए के दोनों प्रमुख दलों- बीजेपी और जेडीयू-से 5 से 6 नए चेहरे इस बार मंत्रिमंडल में जगह पा सकते हैं. महनार सीट से विजयी जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा को भी मंत्री बनाए जाने की संभावना जताई जा रही है.
सूत्रों के मुताबिक, नए मंत्रिमंडल में लोजपा (रालोसपा) को तीन मंत्री पद, जबकि हम-एस और रालोद को एक-एक पद मिल सकता है. बीजेपी से अधिकतम 16 और जेडीयू से 14 मंत्री बनाए जाने की संभावना है. नीतीश कुमार 20 नवंबर को अपने सातवें कार्यकाल के लिए शपथ लेंगे.
Write a Response