बोकारो सेक्टर-4 में भीषण आग, आठ फुटपाथ दुकानें खाक, लाखों का नुकसान
- Posted on November 19, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 52 Views
Bokaro: बोकारो के सेक्टर-4 से आगजनी की बड़ी घटना सामने आई है. सेक्टर-4 थाना क्षेत्र स्थित सब्जी मार्केट के किनारे बनी आठ फुटपाथ दुकानों में बीती रात करीब 8:30 बजे आग लग गई, जिसमें लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया. आग की तेज लपटों ने पास की कई अन्य दुकानों को भी नुकसान पहुंचाया.
जानकारी के अनुसार अचानक लगी आग को देखकर आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हुए और बुझाने का प्रयास करने लगे. तुरंत इसकी सूचना फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी गई. थोड़ी ही देर में चार दमकल गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट आग लगने की वजह बताई जा रही है.
आगजनी में चिकन-चिली और अन्य फास्टफूड स्टॉल, कपड़ों की दुकानें, मोबाइल एक्सेसरीज तथा जनरल स्टोर जैसी फुटपाथ दुकानें शामिल थीं. दुकानदारों का कहना है कि आग इतनी तेजी से फैली कि वे कुछ भी बचा नहीं पाए, जिससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा.
घटना के बाद थाना प्रभारी संजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इलाके की घेराबंदी कर सुरक्षा व्यवस्था की जांच की. एहतियात के तौर पर बिजली आपूर्ति कुछ समय के लिए बंद कर दी गई ताकि आग दोबारा न भड़के. इस हादसे के बाद पीड़ित दुकानदारों का रो-रोकर बुरा हाल है.
अग्निशमन विभाग के अधिकारी भगवान ओझा ने बताया कि फुटपाथ पर सभी दुकानें एक-दूसरे से सटी हुई थीं, जिसके कारण आग फैलने का खतरा ज्यादा था. समय पर कार्रवाई की वजह से आग को आगे फैलने से रोक लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया.
Write a Response