Ranchi : झारखंड का राजभवन अब लोक भवन झारखंड के नाम से जाना जायेगा. राजभवन का नाम बदलकर अब लोक भवन झारखंड कर दिया गया है. इस संबंध में आधिकारिक अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर इसकी जानकारी साझा करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी मार्गदर्शन और गृह मंत्रालय की पहल के तहत देशभर के राजभवनों को लोक-केंद्रित पहचान देने की प्रक्रिया चल रही है. इसी क्रम में झारखंड का राजभवन भी अब “लोक भवन झारखंड” कहलाएगा.
राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव नितीन मदन कुलकर्णी के हस्ताक्षर से बुधवार को यह आदेश जारी किया गया. जारी अधिसूचना में कहा गया है कि भारत सरकार के गृह मंत्रालय और राज्यपाल की स्वीकृति के बाद रांची और दुमका, दोनों स्थानों के राजभवन का नया नाम आधिकारिक रूप से लोक भवन कर दिया गया है. यह परिवर्तन राज्य सरकार के प्रस्ताव पर राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने के बाद लागू हुआ.
नए नाम की घोषणा के साथ ही राज्य के राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में चर्चाएं तेज हो गई हैं. सरकार का कहना है कि यह बदलाव इस विचार को मजबूत करता है कि हर नाम, इमारत और प्रतीक यह संदेश दे कि सरकार जनता की सेवा के लिए है.
ब्रिटिश काल से है गवर्नर हाउस का रिश्ता
ब्रिटिश शासन के दौरान राजभवन को गवर्नर हाउस कहा जाता था, और यह परंपरा लंबे समय तक जारी रही. झारखंड राज्य के गठन के बाद साल 2000 में राजभवन अपने पूर्ण स्वरूप में आया. यह परिसर कुल 62 एकड़ क्षेत्र में फैला है-जिसमें 52 एकड़ मुख्य राजभवन और 10 एकड़ का ऑड्रे हाउस शामिल है.

