देशभर में दहशत फैलाने वाला लॉरेंस बिश्नोई गैंग अब पंजाबी सिंगर बी प्राक को भी धमकी देने के आरोपों में घिर गया है. गैंग की ओर से सिंगर के मैनेजर दिलनूर को धमकी भरा वॉयस मैसेज भेजकर एक हफ्ते के भीतर 10 करोड़ रुपये की उगाही की मांग की गई है. धमकी में बी प्राक और उनके करीबी लोगों को जान से मारने की चेतावनी दी गई है.
दिलनूर को विदेशी नंबर से आए कॉल और वॉयस मैसेज
जानकारी के अनुसार, 5 जनवरी को दिलनूर को दो बार विदेशी नंबर से कॉल किया गया था, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की. 6 जनवरी को दोबारा विदेशी नंबर से कॉल आया, जिसे दिलनूर ने उठाया, लेकिन बात संदिग्ध लगने पर उन्होंने कॉल काट दी. इसके बाद उसी दिन दोपहर में धमकी भरा वॉयस मैसेज भेजा गया.
ऑडियो में खुद को बताया आरजू बिश्नोई
धमकी वाले ऑडियो में कॉलर ने अपना नाम आरजू बिश्नोई बताया है, जो कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई के लिए काम करता है और फिलहाल विदेश में छिपा हुआ है. ऑडियो में कहा गया कि बी प्राक से 10 करोड़ रुपये चाहिए और एक हफ्ते के भीतर रकम नहीं देने पर गंभीर अंजाम भुगतने होंगे.
“फेक कॉल मत समझना, नहीं तो मिट्टी में मिला देंगे”
वॉयस मैसेज में धमकी देने वाले ने कहा कि यह कोई फर्जी कॉल नहीं है और पैसे न मिलने की स्थिति में बी प्राक या उनके आसपास के लोगों को नुकसान पहुंचाया जाएगा.
मोहाली में शिकायत, जांच शुरू
धमकी मिलने के तुरंत बाद 6 जनवरी को दिलनूर ने एसएसपी मोहाली को लिखित शिकायत दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और धमकी देने वाले नंबरों व ऑडियो की तकनीकी जांच की जा रही है.
पहले भी कई वारदातों में शामिल रहा है गैंग
लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम पहले भी कई आपराधिक मामलों में सामने आ चुका है. नए साल की शुरुआत में दिल्ली के रोहिणी इलाके में 25 राउंड फायरिंग, पश्चिम विहार में जिम और पूर्वी दिल्ली में व्यापारी को निशाना बनाने जैसी घटनाएं इसी गैंग से जोड़ी गई थीं. दिल्ली पुलिस ने कुछ मामलों में आरोपियों को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार भी किया है.

