Ranchi: JSSC CGL परीक्षा पर हाईकोर्ट के आदेश के बाद सफल अभ्यर्थियों में काफी उत्साह है. शुक्रवार को 200 से ज्यादा सफल अभ्यर्थी मोहराबादी स्थित बापू वाटिका पहुंचे और फिर ढोल-नगाड़ा बजाते और झूमते-नाचते हुए सीएम हाउस पहुंचे. मुख्यमंत्री ने भी खूब गर्मजोशी के साथ छात्रों से मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड के युवाओं को हर हाल में इंसाफ मिलेगा. सरकार युवाओं के हित में हर जरूरी कदम उठाने के लिए संकल्पित है.
हेमंत का रुख साफ
हेमंत सोरेन ने पेपर लीक मामले पर भी सख्त रुख दोहराया. उन्होंने कहा कि गड़बड़ी करने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई की जा चुकी है, कई लोग जेल में हैं और जो दोषी फरार हैं, उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा. सरकार परीक्षा की मर्यादा और युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ेगी.
अभ्यर्थियों का जोश हाई
उधर सीएम से मुलाकात के बाद अभ्यर्थियों का जोश देखने लायक था. एक तरफ सफलता की खुशी, दूसरी तरफ मुख्यमंत्री का भरोसा. लंबे संघर्ष के बाद चयनित हुए अभ्यर्थी फूले नहीं समा रहे थे. सीएम आवास पर उन्होंने जमकर नारे लगाए, अपनी भावनाएं साझा कीं और कहा कि आज की मुलाकात ने उनका हौसला और भी बढ़ा दिया है.
कल हाईकोर्ट ने सुनाया था फैसला
बता दें कि बुधवार को हाईकोर्ट ने जेएसएससी सीजीएल परीक्षा में कथित पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग के लिए दायर याचिका को खारिज कर दिया है, साथ ही जेएसएससी को रिजल्ट जारी करने का निर्देश दिया है. हाईकोर्ट ने उन दस अभ्यर्थियों के रिजल्ट प्रकाशन पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है, जिन्होंने नेपाल में रहकर परीक्षा की तैयारी की थी. हाईकोर्ट के आदेश के बाद अब राज्य में JSSC CGL परीक्षा के माध्यम से होने वाली हजारों नियुक्तियों का रास्ता पूरी तरह साफ हो गया है.


