इस देश में पीएम मोदी ने सोहारी पत्ते पर खाया दाल-भात, तरकारी

  • Posted on July 4, 2025
  • By Bawal News
  • 120 Views
1001580489-WtfXk0fxbC.jpg

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी त्रिनिदाद और टोबैगो के दो दिवसीय दौरे पर हैं. आज वे त्रिनिदाद और टोबैगो की राजधानी पोर्ट ऑफ स्पेन पहुंचे, जहां उन्होंने भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए भावनात्मक और ऐतिहासिक जुड़ाव की बातें कहीं. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने खास तौर पर बिहार और वहां से आए प्रवासी भारतीयों के योगदान को सराहा. मोदी ने कहा, “त्रिनिदाद की प्रधानमंत्री कमला जी के पूर्वज बिहार के बक्सर से थे. कमला जी खुद वहां जाकर भी आई हैं. आज भी बिहार के लोग उन्हें अपनी बेटी मानते हैं. यहां मौजूद कई लोग ऐसे हैं जिनकी जड़ें बिहार में हैं. बिहार की विरासत भारत ही नहीं, पूरी दुनिया की धरोहर है.” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार की गौरवशाली परंपरा को याद करते हुए कहा कि लोकतंत्र, राजनीति, कूटनीति और उच्च शिक्षा जैसे क्षेत्रों में बिहार ने सदियों पहले पूरी दुनिया को दिशा दी थी. कहा कि 21वीं सदी में भी बिहार की धरती से नई प्रेरणाएं और अवसर निकलेंगे.


इससे पहले प्रधानमंत्री कमला प्रसाद-बिसेसर द्वारा आयोजित रात्रि भोज में मोदी शामिल हुए. इसकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर करते लिखा “सोहारी पत्ते पर भोजन परोसा गया. इसका त्रिनिदाद और टोबैगो के लोगों, खासकर भारतीय मूल के लोगों के लिए बहुत सांस्कृतिक महत्व है. यहां त्यौहारों और अन्य विशेष कार्यक्रमों के दौरान अक्सर इस पत्ते पर भोजन परोसा जाता है.”


बता दें कि पीएम मोदी पांच देशों की यात्रा के तहत त्रिनिदाद एवं टोबैगो आए हैं. वह द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लिए त्रिनिदाद एवं टोबैगो के शीर्ष नेतृत्व के साथ बातचीत करेंगे. पहले दिन मोदी ने त्रिनिदाद और टोबैगो में भारतीय समुदाय की यात्रा को साहस और संघर्ष से भरी बताया. उन्होंने कहा कि उनके पूर्वजों ने ऐसे कठिन हालात का सामना किया, जो सबसे मजबूत इंसान को भी तोड़ सकते थे.


उधर बिहार के बक्सर के भेलूपुर गांव में त्रिनिदाद और टोबैगो की प्रधानमंत्री कमला प्रसाद-बिसेसर के पैतृक गांव होने की खबर से खुशी का माहौल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनकी हालिया मुलाकात ने गांव में उत्साह बढ़ाया है. कमला के पूर्वज 1880-90 के दशक में गिरमिटिया मजदूर के रूप में भारत से त्रिनिदाद गए थे. आज (शुक्रवार) को प्रधानमंत्री मोदी और प्रधानमंत्री कमला की मुलाक़ात हुई. इस मुलाक़ात को लेकर प्रधानमंत्री कमला के घरवालों ने कहा, "जल्द आइए प्रधानमंत्री बेटी, हम कर रहे हैं आपका इंतजार."

प्रधानमंत्री कमला प्रसाद-बिसेसर का पैतृक गांव बिहार के बक्सर के भेलूपुर में स्थित है. 1127 की आबादी वाला यह छोटा सा गांव अब अंतरराष्ट्रीय मानचित्र पर उभर आया है. कमला का जन्म त्रिनिदाद में हुआ था, लेकिन उनके पूर्वज, विशेष रूप से परदादा पंडित राम लखन मिश्रा, 1880-90 के बीच कलकत्ता पोर्ट से वोल्गा जहाज द्वारा गिरमिटिया मजदूर के रूप में त्रिनिदाद पहुंचे थे.

4
Author
No Image
Content creator
Bawal News

Someone who likes to write and teach

Write a Response