झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र की तैयारियों को लेकर आज झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रविन्द्र नाथ महतो के कार्यालय कक्ष में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. आगामी सत्र को सुचारु, गरिमामय और व्यवस्थित तरीके से संचालित करने के उद्देश्य से बुलाई गई, इस बैठक में राज्य की सत्ता और विपक्ष-दोनों पक्षों के शीर्ष नेता उपस्थित रहे. बैठक में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने सत्र के दौरान सरकार की प्राथमिकताओं, विधायी कार्यों तथा जनता से जुड़े मुद्दों पर गंभीरतापूर्वक चर्चा की. उन्होंने कहा कि सरकार चाहती है कि शीतकालीन सत्र जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप सार्थक और फलदायी साबित हो.
बैठक में विपक्ष के नेता बाबुलाल मरांडी ने भी अपनी बात रखी. उन्होंने आग्रह किया कि विपक्ष द्वारा उठाए जाने वाले मुद्दों पर पर्याप्त समय दिया जाए ताकि लोकतांत्रिक परंपराओं का सम्मान सुनिश्चित हो सके। संसदीय कार्य मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने सदन की कार्यवाही को सुचारु बनाए रखने और सभी दलों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने की आवश्यकता पर जोर दिया.
इसके अलावा विभिन्न दलों के विधायकों ने भी सत्र से जुड़े अपने सुझाव और अपेक्षाएँ साझा कीं, विधानसभा अध्यक्ष रविन्द्र नाथ महतो ने कहा कि सभी सदस्यों के सहयोग से शीतकालीन सत्र को प्रभावी और सकारात्मक बनाया जाएगा. बैठक का समापन सर्वसम्मति से सहयोग और संवाद की भावना को आगे बढ़ाने के संकल्प के साथ हुआ. बैठक में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन, विपक्ष नेता बाबुलाल मरांडी, संसदीय कार्य मंत्री राधाकृष्ण किशोर सहित अन्य विधायक गण शामिल हुए.


