कोयला घोटाले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, धनबाद के कारोबारी एल.बी. सिंह समेत कई ठिकानों पर छापेमारी
- Posted on November 21, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 41 Views
Dhanbad: कोयला घोटाले से जुड़े मामलों में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार सुबह धनबाद में व्यापक छापेमारी अभियान शुरू किया. सुबह करीब 6 बजे ईडी की टीम बीसीसीएल के चर्चित ठेकेदार और बड़े कोयला व्यवसायी एल.बी. सिंह के देवबिला स्थित आवास सहित कई स्थानों पर पहुँची.
सूत्रों के मुताबिक, बीसीसीएल के विभिन्न टेंडरों में कथित अनियमितताओं और गड़बड़ियों की जांच के तहत कुल 18 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की गई है. इनमें धनबाद के अन्य कोयला कारोबारियों के घर और दफ्तर भी शामिल हैं. सभी लोकेशन धनबाद और इसके आसपास के इलाकों में स्थित बताई जा रही हैं. ईडी की टीमें वित्तीय लेनदेन और संबंधित दस्तावेजों की जांच में जुटी हैं. अभी तक एजेंसी की ओर से कोई औपचारिक बयान जारी नहीं किया गया है.
झारखंड और बंगाल में 40 से अधिक जगहों पर रेड
कोयला माफियाओं के खिलाफ ईडी ने झारखंड और पश्चिम बंगाल के कई जिलों में 40 से ज्यादा स्थानों पर छापेमारी की है. यह कार्रवाई कोयला कारोबार से जुड़े कई मामलों में शुरू की गई है.
धनबाद में कोयला कारोबारी एल.बी. सिंह के ठिकानों पर दबिश
जानकारी के अनुसार, धनबाद में एल.बी. सिंह के आवास और उनसे जुड़े प्रतिष्ठानों पर ईडी ने एक साथ कार्रवाई की. देवबिला स्थित घर समेत 16 अलग-अलग ठिकानों पर तलाशी चल रही है. इसके अलावा कुछ अन्य स्थानों पर भी छापेमारी जारी है.
कोयला घोटाले में कई बड़े नाम शामिल
यह संयुक्त ऑपरेशन कोयला चोरी और तस्करी से जुड़े कई बड़े मामलों से संबंधित है, जिनमें अनिल गोयल, संजय उद्योग, एल.बी. सिंह और अमर मंडल के नाम शामिल बताए जाते हैं. इन मामलों में बड़े पैमाने पर कोयले की चोरी के कारण सरकार को सैकड़ों करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है.
पश्चिम बंगाल में भी ईडी की कार्रवाई
पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर, पुरुलिया, हावड़ा और कोलकाता जिलों में भी ईडी ने 24 जगहों पर एक साथ छापेमारी की है. यह कार्रवाई गैर-कानूनी कोयला खनन, परिवहन और भंडारण से जुड़े आरोपों की जांच के तहत की जा रही है. छापेमारी जिन व्यक्तियों से जुड़े ठिकानों पर की गई है, उनमें नरेंद्र खरका, अनिल गोयल, युधिष्ठिर घोष, कृष्ण मुरारी कयाल समेत कई अन्य लोगों के नाम शामिल हैं.
Write a Response