सम्राट चौधरी के गृह मंत्री बनते ही एक्शन शुरू, बेगूसराय में एसटीएफ-पुलिस ने कुख्यात बदमाश को ठोका
- Posted on November 22, 2025
- बिहार
- By Bawal News
- 140 Views
Begusarai: सम्राट चौधरी के बिहार का गृहमंत्री बनते बिहार पुलिस एक्शन में आ चुकी है. बेगुसराय में देर रात एसटीएफ और जिला पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई, जिसमें एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया है. घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र शालिग्राम और मल्हीपुर गांव की आसपास की है. घायल अपराधी तेघड़ा थाना क्षेत्र के बनहारा गांव के रहने वाले राजकिशोर राय का 27 वर्षीय पुत्र शिवदत्त राय है. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि तेघड़ा थाना क्षेत्र कुख्यात फरार अपराधी शिवदत्त राय मल्हीपुर इलाके में हथियार खरीदने पहुंचने वाला है. इसके बाद एसटीएफ व् स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर इलाके में ज्वाइंट सर्च ऑपरेशन शुरु किया. जैसे ही पुलिस टीम शालीग्राम गांव के पास पहुंची, दो बाइक पर सवार छह बदमाशों ने अचानक पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. इसी दौरान पुलिस की गोली शिवदत्त राय की जांघ में लगी और वह जमीन पर गिर गया, वहीं बाकी बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गये.
शिवदत्त राय से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने एक घर में छापेमारी किया, जहां से भारी संख्या में हथियार, रुपये और कफ सिरप बरामद किये गए. बताया जा रहा है कि शिवदत्त राय पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. उसपर 2022 में एक सरपंच के बेटे के हत्या का आरोप है.
Write a Response