टोटो के उपर पलट गया डम्पर... 3 की मौत, गुस्साये लोगों ने कर दिया सड़क जाम
- Posted on November 22, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 68 Views
सरायकेला-खरसावां जिले में एक आयरन ओर से लदा डम्पर टोटो के ऊपर जाकर पलट गया. हादसे में टोटो में सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि टोटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना जिले के राजनगर थाना क्षेत्र के चालियामा स्थित रुंगटा प्लांट के 5 नंबर में हुई है. मृतकों की पहचान पश्चिमी सिंहभूम जिले के सिंदरी गांव के मटकमबीड़ी टोला निवासी संजय राज तियु, उसकी मां मेचो तियु और पत्नी नंदी जोंको के रूप में हुई है. जबकि गंभीर रूप से घायल टोटो चालक जसमीद सुरीन, राजनगर थाना क्षेत्र के ढीपासाई गांव के रहने वाले हैं.
हादसे के बाद ग्रामीणों ने मुख्य सड़क के बीच डम्पर रोककर जाम कर दिया और आगजनी कर सड़क जाम कर दिया. इससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयीं. घटना सूचना मिलते ही राजनगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को उठाने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों ने शव उठाने नहीं दिया. वे अपनी मांगों पर अड़े रहे. इसके बाद डीएसपी और एसडीओ घटनास्थल पहुंचे और लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीण मुआवजा और सड़क सुरक्षा की मांग को लेकर अड़े रहे.
बताया जाता है कि संजय राज तियु अपने परिवार के साथ ई-रिक्शा से बीटा गांव पूजा करने जा रहे थे. इसी दौरान रुंगटा प्लांट के गेट नंबर पांच के पास रुंगटा माइंस से लौह अयस्क लेकर जा रहा डम्पर अचानक पलट गया और सीधे टोटो पर जा गिरा. ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद डम्पर के नीचे फंसे लोगों को बाहर निकाला, लेकिन तबतक दो लोगों की मौत हो चुक थी. गंभीर रूप से घायल एक महिला की इलाज के दौरान चाईबासा सदर अस्पताल में मौत हो गई. उधर टोटो चालक की हालत गंभीर होने के कारण उसे एमजीएम जमशेदपुर रेफर कर दिया गया है.
Write a Response