अमेरिका के डॉक्टरों ने वीडियो कॉल पर देखी मंत्री रामदास सोरेन की हालत, 2-3 दिन के लिए टला ऑपरेशन
- Posted on August 13, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 551 Views
New delhi: झारखंड सरकार के मंत्री रामदास सोरेन की स्थिति में 11वें दिन भी कोई सुधार नहीं हुआ हैं. इस बीच मंगलवार को अमेरिका के डॉक्टरों ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए दिल्ली के अपोलो अस्पताल के डॉक्टरों के साथ बात की और वीडियो के माध्यम से लाइफ सपोर्ट पर चल रहे रामदास सोरेन की स्तिथि को देखा. उनके शरीर में चल रहे मूवमेंट का अध्ययन किया. जिसके बाद डॉक्टरों ने कुछ खास दवा संबंधी निर्देश देकर ऑपरेशन के लिए अभी दो-तीन दिन और इंतजार करने की सलाह दी हैं.
बता दें कि 2 अगस्त को रामदास सोरेन की तबीयत जमशेदपुर स्थित उनके घोड़ाबांधा स्थित आवास पर बिगड़ गयी थी. इसके बाद उन्हें एयरलिफ्ट कर दिल्ली ले जाया गया और अपोलो अस्पताल में एडमिट कराया गया, रामदास सोरेन यहां 11 दिनों से लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं. फिलहाल उनकी हालत स्थिर है.
Write a Response