Delhi Blast: धमाके से पहले के सीसीटीवी फुटेज में दिखा संदिग्ध आतंकी डॉ उमर, ब्लास्ट में अबतक 9 लोगों की मौत

  • Posted on November 11, 2025
  • देश
  • By Bawal News
  • 111 Views
1001667150-Duv61BVCnG.jpg

Delhi Blast: राजधानी दिल्ली के लाल किला के पास सोमवार शाम एक कार में हुए भीषण धमाके में अभी तक 9 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 24 लोग घायल बताए जा रहे हैं. ब्लास्ट के बाद देश के कई राज्य हाई अलर्ट पर हैं. सुरक्षा के मद्देनजर मंगलवार को लाल किला मेट्रो स्टेशन पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. इस बीच संदिग्ध हमलावर की एक तस्वीर भी सामने आई है. इसका नाम डॉक्टर उमर मोहम्मद बताया जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक उमर ने ही ये धमाका किया था. बताया जा रहा है कि उमर अल फलाह फरीदाबाद में मेडिकल कॉलेज में एक डॉक्टर के रूप में कार्यरत है. 


करीब 3 घंटे कार में बैठा रहा उमर


ब्लास्ट से ठीक पहले का CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें एक सफेद I-20 कार पार्किंग से निकलती दिख रही है. इसमें आतंकी डॉ. मोहम्मद उमर के होने का शक है. पुलिस के मुताबिक उमर फरीदाबाद मॉड्यूल का हिस्सा हो सकता है. स्पेशल सेल के सूत्रों के अनुसार डॉ. उमर पार्किंग में खड़ी कार में लगभग ढाई से तीन घंटे तक बैठा रहा. वह एक सेकेंड के लिए भी कार से बाहर नहीं निकला. डॉ. उमर या तो किसी का इंतजार कर रहा था या फिर पार्किंग में किसी निर्देश का इंतजार में था. जांच में यह सामने आया है कि जिस कार का इस धमाके में इस्‍तेमाल हुआ उसका वो हरियाणा की है. इसे कई बार खरीदा और बेचा गया. आखिरी मालिक पुलवामा का बताया जा रहा है. गुरुग्राम नॉर्थ आरटीओ पर यह कार रजिस्‍टर्ड बताई जा रही है. यह एक साल में 7 बार बेची जा चुकी है. पुलिस ने पुष्टि की कि यह धमाका सुनियोजित आतंकी साजिश का नतीजा था. 


अमित शाह आज करेंगे बैठक


ब्लास्ट को लेकर दिल्ली पुलिस ने यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया है. वहीं गृह मंत्री अमित शाह आज एक हाई-लेवल मीटिंग करने जा रहे हैं. उधर धमाके के बाद दरियागंज से लेकर पहाड़गंज तक दिल्ली पुलिस ने रातभर सर्च ऑपरेशन चलाया. पुलिस की टीम ने सभी होटलों के रजिस्टर चेक कर तहकीकात की. इस दौरान पुलिस ने शक होने पर 4 लोगों को हिरासत में भी लिया. चारों से फिलहाल पूछताछ की जा रही है.

 

 

 

0
Author
No Image
Content creator
Bawal News

Someone who likes to write and teach

You May Also Like

Write a Response