समस्तीपुर में कूड़े में पड़ी मिलीं VVPAT की हजारों पर्चियां... ARO सस्पेंड, RJD ने पूछा- क्या चोर आयोग जवाब देगा
- Posted on November 8, 2025
- राजनीति
- By Bawal News
- 91 Views
समस्तीपुर के शितलपट्टी गांव स्थित एसआर कॉलेज के पास कूड़े में वीपीपैट की हजारों पर्चियां मिलने पर चुनाव आयोग की नींद उड़ गई. आनन-फानन में जिलाधिकारी मौके पर पहुंचे और संबंधित कर्मचारियों पर एफआईआर दर्ज कर नियमानुसार कार्रवाई करने का आदेश दिया है. मामले ने तूल पकड़ना शुरू किया, तो आरजेडी ने निर्वाचन आयोग के खिलाफ हल्ला बोल दिया. जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से बताया गया कि ये मॉक पोल की पर्चियां थीं, जिनके निस्तारण में असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर की ओर से लापरवाही बरती गई थी. आयोग के निर्देश पर ARO को सस्पेंड कर दिया गया.
ARO को सस्पेंड किया गया
बिहार विधानसभा चुनाव में मतदान दो चरणों में कराया जा रहा है. पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को हो चुका है. सरायरंजन विधानसभा सीट पर 6 नवंबर को ही मतदान हो चुका है. ऐसे में वीवीपैट की पर्चियां मिलने से बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं. वहीं मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि – समस्तीपुर के डीएम को मौके पर जाकर जांच करने का निर्देश दिया गया है. चूंकि ये मॉक पोल की वीवीपैट पर्चियां हैं, इसलिए मतदान प्रक्रिया की निष्पक्षता पर कोई असर नहीं पड़ा है. संबंधित प्रत्याशियों को भी डीएम की ओर से इसकी जानकारी दी गई है. हालांकि, लापरवाही के कारण संबंधित ARO को निलंबित किया गया है.
RJD ने एक्स पर किया पोस्ट
घटना सामने आने के बाद आरजेडी ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया, “समस्तीपुर के सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र के KSR कॉलेज के पास सड़क पर भारी संख्या में EVM से निकलने वाली VVPAT पर्चियां फेंकी हुई मिली. कब, कैसे, क्यों किसके इशारे पर इन पर्चियों को फेंका गया? क्या चोर आयोग इसका जवाब देगा? क्या यह सब बाहर से आकर बिहार में डेरा डाले लोकतंत्र के डकैत के निर्देश पर हो रहा है.”
Write a Response