“है औकात?, बैल कहता है... JMM में तो सबको खूंटा से बांधकर रख दिया”, कहकर रो पड़े चंपई सोरेन
- Posted on November 8, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 131 Views
JMM का बैल है और जोत रहा है बीजेपी का खेत. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में अपनी सभा में यह बात पूर्व सीएम चंपई सोरेन के लिए कहा था. मुख्यमंत्री के इस बयान से चंपई सोरेन बहुत आहत हैं. चंपई ने सीएम के बयान पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए कह दिया है कि “हम किसी का उपजाऊ जमीन पर फसल नहीं खाया है. जेएमएम का खेत-खलिहान बनाने में मेरा भी खून-पसीना बहा है. उपजाऊ जमीन पर नहीं खाया. बैल बोल रहा है... 2016 में हेमंत सोरेन को कार्यकारी अध्यक्ष हमने बनाया. विधायक दल की बैठक में मेरा अपमान हुआ. आंदोलन के दिनों में जब परिवार और बच्चों से दूर था उस वक्त इतनी तकलीफ हुई जितनी तकलीफ उस दिन हुआ. आंखों से आंसू निकल गये थे उस दिन.”
चंपई ने आगे कहा “आदिवासी इनको बैल ही नजर आता है. आदिवासी की बात करते हैं और आदिवासियों की छाती पर उनकी जमीन पर बांग्लादेशियों का घर बन गया है. है औकात उनको हटाने का? ये लोग क्या समझ लिया है. संथाल परगना का डेमोग्राफी बदल गया है. बोलने का हिम्मत है. सिदो-कान्हू का गांव बचाने का हिम्मत नहीं है. कहां से 300 मुस्लिम परिवार आकर भोगनाडीह में बस गया है. है औकात?, क्या इस सरकार का औकात है आदिवासी का जमीन बचाने का. बैल कहता है... सब को तो जेएमएम में बैल के जैसा बांधकर रख दिया है. हल जोत रहा. पार्टी बनाया था क्या वो? आंदोलन किया था?”
चंपई सोरेन ने कहा, “क्या नहीं देखा हमने. सोचा नहीं था हमको इस तरह बदनाम करेगा. ये पार्टी हम बनाया. संकट में पार्टी औऱ सरकार को बचाया. क्या ये लोग हमको समझ लिया है. हमने कभी पार्टी को धोखा नहीं दिया. दिल में पाप रहता तो हम सीएम पद से रिजाइन नहीं करता. सीएम बनाकर इतना अपमानित किया.”
Write a Response