प्रिंस खान गैंग पर पुलिस का बड़ा एक्शन: वासेपुर में तड़के छापेमारी, मचा हड़कंप
- Posted on November 4, 2025
 - झारखंड
 - By Bawal News
 - 49 Views
 
                                Dhanbad: धनबाद के वासेपुर, पांडरपाला, राहमतगंज और आसपास के इलाकों में मंगलवार तड़के करीब 6 बजे से पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी. एसएसपी के निर्देश पर सिटी एसपी और ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में पुलिस की कई टीमों ने एक साथ छापेमारी अभियान शुरू किया.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह अभियान कुख्यात अपराधी प्रिंस खान गिरोह के गुर्गों को पकड़ने के लिए चलाया जा रहा है. यह गिरोह लंबे समय से रंगदारी वसूली, धमकी और हिंसक वारदातों में शामिल रहा है. पुलिस का लक्ष्य जिले के व्यापारियों, ठेकेदारों और उद्यमियों को प्रिंस खान के आतंक से राहत दिलाना है.
जानकारी के अनुसार, पिछले 3–4 वर्षों से प्रिंस खान ने धनबाद और आसपास के क्षेत्रों में दहशत फैला रखी है. उसके निर्देश पर गुर्गे हत्या, गोलीबारी और रंगदारी वसूली जैसी घटनाओं को अंजाम देते रहे हैं. वासेपुर, आरा मोड़, पांडरपाला समेत कई इलाकों के असामाजिक तत्व इस गिरोह से जुड़े हुए हैं.
हाल ही में धनबाद पुलिस ने प्रिंस खान से संबंध रखने वाले जमशेदपुर के गैंगस्टर भानु मांझी को तेतुलमारी इलाके में मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया था. फिलहाल भानु मांझी पुलिस की हिरासत में है, जबकि प्रिंस खान गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश में पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी है.
                  
            
         
                                                                                                        
                            
                            
Write a Response