Bilaspur Train Accident: बिलासपुर में पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी की जोरदार टक्कर... कई घायल, राहत कार्य जारी
- Posted on November 4, 2025
- देश
- By Bawal News
- 70 Views
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में बुधवार शाम एक भीषण रेल हादसा हो गया. यह दुर्घटना लालखदान के पास जयरामनगर रेलवे स्टेशन के समीप हुई, जहां हावड़ा रूट पर चल रही एक पैसेंजर (मेमू) ट्रेन की मालगाड़ी से सीधी टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मेमू ट्रेन के कई डिब्बे मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गए और मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतर गए.
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. कई यात्रियों के घायल होने की सूचना है, जबकि कुछ लोगों की मौत की आशंका भी जताई जा रही है. हादसे की खबर मिलते ही रेलवे प्रशासन ने रेस्क्यू टीम और मेडिकल स्टाफ को तुरंत मौके पर भेजा. राहत एवं बचाव कार्य तेजी से जारी है.
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, यह दुर्घटना शाम करीब 4 बजे हुई. शुरुआती जानकारी के अनुसार 2 यात्रियों के घायल होने की पुष्टि हुई है, हालांकि राहत दल को आशंका है कि यह संख्या बढ़ सकती है. सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में भेजा गया है. हादसे के कारण हावड़ा रूट पर ट्रेनों की आवाजाही ठप हो गई है. कई ट्रेनों को रद्द किया गया है और कुछ का मार्ग बदल दिया गया है.
जानकारी के अनुसार, कोरबा से बिलासपुर की ओर जा रही मेमू ट्रेन एक ही पटरी पर मालगाड़ी से टकरा गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि मेमू ट्रेन के आगे के डिब्बे मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गए. फिलहाल रेलवे और जिला प्रशासन की टीमें मौके पर मौजूद हैं और बचाव अभियान जारी है.
Write a Response