सेवानिवृत्ति के बाद नियुक्ति पर केंद्र की आपत्ति, झारखंड डीजीपी अनुराग गुप्ता ने दिया इस्तीफा !
- Posted on November 5, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 126 Views
Ranchi: झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हुई है, लेकिन उनके करीबी सूत्रों ने इस खबर की पुष्टि की है.
1990 बैच के आईपीएस अधिकारी अनुराग गुप्ता को सेवानिवृत्ति के बाद डीजीपी बनाए जाने के राज्य सरकार के फैसले पर केंद्र सरकार ने आपत्ति जताई थी. इस नियुक्ति को लेकर मामला अदालत तक भी पहुंचा था. भाजपा नेता और झारखंड में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी, जिसे अदालत ने यह कहते हुए खारिज कर दिया था कि राजनीतिक उद्देश्यों के लिए दायर अवमानना याचिका स्वीकार्य नहीं है.
केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को तीन बार पत्र लिखकर अनुराग गुप्ता की नियुक्ति को नियमों के विपरीत बताया था. इसके साथ ही, उन्हें यूपीएससी की उस बैठक में भी आमंत्रित नहीं किया गया था जिसमें आईपीएस अधिकारियों की पदोन्नति से जुड़े मामलों पर चर्चा होनी थी.
डीएसपी रैंक के अधिकारियों के प्रमोशन से जुड़े मामलों में भी डीजीपी अनुराग गुप्ता की भूमिका पर सवाल उठे थे. यूपीएससी ने उनके कार्यकाल विस्तार की स्थिति स्पष्ट न होने के कारण कुछ प्रमोशन मामलों पर फैसला टाल दिया था.
इन सब घटनाक्रमों के बीच उनके पद को लेकर असमंजस बढ़ता गया और यह लगभग तय हो गया कि केंद्र की मंजूरी के बिना उनका पद पर बने रहना कठिन होगा. सूत्रों के अनुसार, इसी परिस्थिति में अनुराग गुप्ता ने इस्तीफा देना ही उचित समझा.
झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने अपना इस्तीफा पुलिस मुख्यालय के माध्यम से राज्य सरकार को भेजा है. बताया जा रहा है कि उन्हें जुलाई 2026 तक डीजीपी के पद पर नियुक्त किया गया था, यानी उनके कार्यकाल की अवधि अभी काफी बची हुई थी. इसके बावजूद उन्होंने अचानक पद से इस्तीफा दे दिया.
अनुराग गुप्ता के इस्तीफे के बाद राज्य सरकार अब नए डीजीपी की नियुक्ति की तैयारी में जुट गई है. गृह विभाग ने इस संबंध में विचार-विमर्श की प्रक्रिया तेज कर दी है और माना जा रहा है कि झारखंड को जल्द ही नया पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मिल सकता है.
Write a Response