“हरियाणा में 25 लाख वोट चोरी, बिहार में भी यही होगा”... राहुल गांधी के आरोप पर बीजेपी बोली- ये बम फटता क्यों नहीं?
- Posted on November 5, 2025
- देश
- By Bawal News
- 94 Views
बिहार विधानसभा चुनाव के वोटिंग से एक दिन पहले लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर सरकार पर वोट चोरी का आरोप लगाया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राहुल गांधी ने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में 25 लाख वोटों की चोरी हुई है. उन्होंने एक महिला की तस्वीर दिखाकर दावा किया कि वह ब्राजील की मॉडल है और उसका नाम हरियाणा के वोटर लिस्ट में विभिन्न नामों से शामिल है. उन्होंने पूछा कि आखिर ब्राजील की एक मॉडल का नाम हरियाणा के वोटर लिस्ट में कैसे है. राहुल गांधी का आरोप लगाया कि हरियाणा के 8 में से एक वोटर फेक है. उन्होंने बिहार के 5 वोटरों को भी मंच पर बुलाया. सभी ने कहा कि उनके नाम वोटर लिस्ट काट दिए गए हैं. राहुल गांधी ने कहा कि हरियाणा में 3.5 लाख वोटर्स का नाम लिस्ट से काट दिया गया था. बिहार में भी यही दोहराया जा रहा है. चुनाव से ठीक पहले वोटर लिस्ट दी जाती है, ताकि लोकतंत्र को मारा जा सके.
राहुल गांधी ने स्क्रीन प्रजेंटेशन के जरिये हरियाणा की वोटर लिस्ट दिखाते हुए कहा कि ब्राजील की एक मॉडल ने हरियाणा चुनाव के दौरान 10 बूथ पर 22 बार वोट डाला. इस तरह हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में 25 लाख वोटों की चोरी हुई. राहुल ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का वीडियो दिखाया. इस वीडियो में सैनी कहते हैं, “मैंने शुरू से यह कहा है कि भाजपा एकतरफा सरकार बना रही है. हमारे पास सारी व्यवस्थाएं हैं. आप चिंता मत करिए.“ इस वीडियो पर सवाल उठाते हुए राहुल गांधी ने कहा कि इलेक्शन के दो दिन बाद सीएम ने एक बाइट दी, जिसमें उन्होंने व्यवस्था का जिक्र किया. अब ये व्यवस्था क्या है. इसके बाद जो रिजल्ट आया हरियााणा में कांग्रेस चुनाव हार गई.
उधर वोट चोरी पर राहुल गांधी के आरोपों पर बीजेपी ने भी जवाब दिया. केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि हम भी कई चुनाव हारे, लेकिन कभी रोना-धोना नहीं किया. हमने चुनाव आयोग को गाली नहीं दी. हमेशा नतीजों का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुछ विदेशी महिलाओं के नाम का जिक्र किया. संसद के समय राहुल चुपके से विदेश निकल जाते हैं. उनको विदेश से जो प्रेरणा मिलती है उसी को लेकर यहां आते हैं और आपका समय बर्बाद करते हैं. रिजिजू ने कहा कि ऐसे नकली फोटोग्राफ पर राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी बोलती रहती है. बिहार में कल चुनाव है इसलि वे ध्यान भटकाने के लिए मुद्दा लेकर आ रहे हैं. उन्होंने जो प्रजेंटेशन दिया, वह बिल्कुल फर्जी था. मंत्री ने कहा कि राहुल बोलते हैं कि एटम बम फूटने वाला है, लेकिन ये बम फटता क्यों नहीं है?
Write a Response